×

Unnao News: चार बच्चों की मौत से मां-बाप बदहवास, विधायक ने की आर्थिक सहायता

Unnao News: जिले में बीते दिन फर्राटा पंखे में उतरे करंट ने एक साथ चार सगे भाई-बहनों को निगल लिया था। एक तरफ माँ की सिसकियां हर किसी को बेहाल कर रही है।

Shaban Malik
Published on: 20 Nov 2023 3:44 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में बीते दिन फर्राटा पंखे में उतरे करंट ने एक साथ चार सगे भाई-बहनों को निगल लिया था। एक तरफ माँ की सिसकियां हर किसी को बेहाल कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक साथ चार बच्चों को खोने के बाद बदहवास बाप की हालत ऐसी है कि वह पीएम हाउस तक नहीं पहुंच पाए। बच्चों की मौत के बाद से माता-पिता की हालत बिगड़ गयी है। स्थिति यह है कि वह अपने गांव से उन्नाव मुख्यालय जिला अस्पताल के पास बने पोस्टमार्टम हाउस तक नहीं आ सके। मृतक मासूमों के चाचा व ताऊ ने पीएम हाउस पहुंच कर नौनिहालों का पीएम कराया। घटना के दूसरे दिन पीएम के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का अंतिम संस्कार बक्सर घाट पर किया जाएगा। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां पूरी कर दी है।

बता दें कि उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के घर के अंदर एक पुराना फर्राटा पंखा लगा था। इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया इसके बाद पंखे में करंट उतरने की वजह से वह चपेट में आ गया। एक बच्चे को पंखे में चिपका देख पास में मौजूद एक के बाद एक बच्चों ने उसको छुड़ाने की कोशिश की। जिससे मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6) और मानसी (4) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे भी मृतकों के घर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी।

इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला भी मृतकों के घर पहुंचे जहां पर विधायक ने परिजनों को ढाढंस बढ़ाया व 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद की है। इस बारे में क्षेत्र अधिकारी सदर आशुतोष कुमार ने बताया कि बारासगवर के लालमन खेड़ा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार के चार बच्चों की पंखे में उतरे करंट की चपेट आने से मृत्यु हो गई है मामले की जांच कराई जा रही है।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा ने बताया कि बच्चों के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे बच्चों के पिता मजदूर का काम करते हैं घर में एक पंखा रखा हुआ था जहां बच्चे खेल रहे थे एक बच्चे ने उसको छुआ होगा उसके बाद एक के बाद एक बच्चे ने बढ़ाने की कोशिश की जिससे वहां उसमें ही चिपक गए जब वहां घर पर एक लोग गांव के पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चारों बच्चे मृतक अवस्था में वहां जमीन पर पड़े हुए थे तब वह चिल्लाते हुए खेत की तरफ गए तो उन्होंने बताया जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा चारों बच्चे मर चुके थे बच्चों के चाचा ने कहा कि यहां पर स्थानीय विधायक भी आए थे जिन्होंने ₹10000 की सहायता विधि है जिलाधिकारी भी आई थी जिन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर हो सकेगा तो आपके मकान भी दिलाया जाएगा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story