×

Unnao News: उन्नाव पुलिस ने 50 लाख रुपये का गांजा किया बरामद, 6 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Unnao News: गिरफ्तार अभियुक्त उड़ीसा और बिहार से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय थे। ये पहले भी एनडीपीएस एक्ट और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।

Shaban Malik
Published on: 4 Jan 2025 6:09 PM IST
Unnao News ( Pic- Newstrack)
X

Unnao News ( Pic- Newstrack)

Unnao News: अचलगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में अचलगंज थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 कुंतल 12 किलो गांजा, 5500 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने चपरी शाहपुर स्थित बंद फैक्ट्री के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेंद्र (22), आयुष तिवारी (23), अभिषेक तिवारी (24), सोनू (30), उमेश कुमार उर्फ लाली (23), और सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ (36) शामिल हैं। ये सभी उन्नाव के निवासी हैं।

गैर राज्य से जुड़ा था नेटवर्क

गिरफ्तार अभियुक्त उड़ीसा और बिहार से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय थे। ये पहले भी एनडीपीएस एक्ट और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं आयुष तिवारी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। अभिषेक तिवारी और सोनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य मामलों में आपराधिक इतिहास है। जितेंद्र और उमेश पर भी कई संगीन आरोप हैं

पुलिस टीम की भूमिका

अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव और सर्विलांस टीम के निरीक्षक मुन्ना कुमार समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story