×

Unnao News: पुलिस वाले को सोच अवार्ड का सम्मान, SI अनूप मिश्रा ने बढ़ाया उन्नाव मान

Unnao News: कार्यक्रम आयोजक और युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया कि देश की जिन जानी मानी हस्तियों को युवा सोच अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Shaban Malik
Published on: 4 Dec 2024 4:34 PM IST
Unnao News
X

Unnao News

Unnao News: युवा सोच आर्मी द्वारा नॉएडा में जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ इस्टिट्यूशन्स सभागार में आयोजित स्पीकर टॉक एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह विधायक - जेवर द्वारा जनपद उन्नाव में तैनात पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112- आर.ओ.आई.पी. प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और सम्मान पत्र भेंट कर युवा सोच अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को यह अवार्ड पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, वृक्षारोपण और समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया। युवाओं से जुड़े मुद्दों पर आयोजित स्पीकर टॉक में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को मोटीवशनल स्पीच के जरिये कैरियर में सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताते हुए कहा कि अनुशासित जीवन, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्पित होकर बड़ी से बड़ी कामयाबी को हासिल किया जा सकता है।

अन्य वक्ताओं में डा.संजय कुमार अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल, प्रवीन कुमार पैरा ओलम्पिक गोल्ड-मेडलिस्ट, स्वीटी उपाध्याय असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री नोएडा, अंशुमान सिंह, कार्तिक गोस्वामी जी महाराज, डॉ अमित माहेश्वरी , आशीष कुमार अग्रवाल ने अपने जीवन की कहानी बता कर संघर्षों से बदलाव लाने के अनुभव साझा किये।

कार्यक्रम आयोजक और युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया कि देश की जिन जानी मानी हस्तियों को युवा सोच अवार्ड से सम्मानित किया गया उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और संबोधन से से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा मिली।इस अवसर पर सह-संस्थापक इशिता शर्मा, संस्थापक सदस्य शिवानी अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर आस्था गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story