TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: अधिवक्ता के घर क्लाइंट बनाकर तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर की लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

Unnao News: क्लाइंट बनाकर इनकम टैक्स के वकील के घर में तीन बदमाश दाखिल हुए और बातचीत करने के दौरान असलहा लगाकर घर में रखा लाखों का सामान और कैश लेकर फरार हो गए

Shaban Malik
Published on: 10 Nov 2024 3:33 PM IST
Unnao News (Pic- News Track)
X

Unnao News (Pic- News Track)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर असलाहों के दम पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े बीच बस्ती में अधिवक्ता के घर में लाखों के ल से पुलिस पर भी सवाल उठने लाजिमी है। क्लाइंट बनाकर इनकम टैक्स के वकील के घर में तीन बदमाश दाखिल हुए और बातचीत करने के दौरान असलहा लगाकर घर में रखा लाखों का सामान और कैश लेकर फरार हो गए इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

लाखों की नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए

बदमाशों ने असलहों व चाकू की नोंक पर लाखों की नगदी व जेवर कब्जे में लिए लाखों की नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर SP दीपक भूकर,एएसपी अखिलेश सिंह वा सीओ सिटी सोनम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है पीड़ित से पूछताछ की जा रही है फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर घर में जांच पड़ताल की है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए SOG समेत 5 टीमों का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

इनकम टैक्स अधिवक्ता के घर पर तीन बदमाशों ने धोखाधड़ी से हमला किया

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरखिड़की मोहल्ले में एक इनकम टैक्स अधिवक्ता के घर पर तीन बदमाशों ने धोखाधड़ी से हमला किया। बदमाशों ने खुद को क्लाइंट बताकर घर में प्रवेश किया, और फिर तमंचे की धमकी देकर घर से नकदी और गहने लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए 5 टीमों का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस घटना इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें की सदर कोतवाली अंतर्गत किला चौकी क्षेत्र स्थित जेरखिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर 3 अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर आए। किसी मसले को लेकर बात करते रहे। इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब 1 लाख से अधिक की नकदी दो मोबाइल, लाखों रुपए की जेवर की लूटपाट करने के बाद घर से भाग निकले। लूट की घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी।

खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है

दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित अधिवक्ता से घटना को लेकर जानकारी हासिल की गई है। उन्होंने घटना कारित करने वालों को पहचानने से इनकार किया है। इनकम टैक्स के किसी काम से संबंधित बदमाश बात कर रहे थे। इसके बाद घटना को अंजाम दिया है। खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरा की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कियाजाएगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story