×

Unnao News: कलेक्टर परिसर मे लगे जय श्री राम के नारे, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Unnao News: प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां बैनर लेकर विरोध जताया और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और जमकर नारेबाजी की।

Shaban Malik
Published on: 3 Dec 2024 3:01 PM IST
Unnao News: कलेक्टर परिसर मे लगे जय श्री राम के नारे, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
X

कलेक्टर परिसर मे लगे जय श्री राम के नारे  (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में जय श्री राम के नारे लगाए गए। यह प्रदर्शन हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित किया गया था, जो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे। इस प्रदर्शन मे भाजपा के विधायक भी मौजूद रहे। हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश मे हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां बैनर लेकर विरोध जताया और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और जमकर नारेबाजी की।

सुबह से ही बड़ी संख्या मे हिन्दूवादी नेताओं के आने का सिलसिला चालू हो गया था। प्रदर्शन रामलीला ग्राउंड से शुरू हुआ, जहां विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्य एकत्र हुए और बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने "हिंदू शक्ति बढ़ाओ", "हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो", "बांग्लादेश बचाना है तो हिंदू शक्ति बढ़ाना है" जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी आवाज़ प्रशासन और सरकार तक पहुंचे और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं

इस दौरान, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रदर्शन के बाद, एक जुलूस कलेक्टर परिसर की ओर बढ़ा, जहां प्रदर्शनकारियों ने "जय श्रीराम" के नारे लगाए। वहां पहुंचने के बाद, हिंदू संगठनों के नेताओं ने जिलाधिकारी गौरांग राठी से मिलने के लिए अड़ गए और उनसे बांग्लादेश में हो रहे घटनाओं के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की।


भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाए

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह उल्लेख किया गया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचारों को लेकर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे हिंदू समुदाय में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाए और वहां हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस उपाय करें।

इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों का कहना था कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों को तुरंत नहीं रोका गया, तो इससे न केवल बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की स्थिति खराब होगी, बल्कि यह भारत में भी हिंदू समाज को प्रभावित कर सकता है। कुल मिलाकर उन्नाव में हुआ यह विरोध प्रदर्शन हिंदू संगठनों की एकजुटता और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उनकी दृढ़ता को दर्शाता है। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि वे अपने समुदाय की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और इस मुद्दे को उच्चतम स्तर तक उठाएंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story