×

Unnao News: रजाई गद्दा भरने की दुकान में चिंगारी से लगी भीषण आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

Unnao News: 2 बजे कानपुर शुक्लागंज रोड पर धोबी पुलिया के पास जब रूई के बंडल में आग लगी तो उसकी लपटें तेजी से फैलीं। जिससे आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

Shaban Malik
Published on: 1 Dec 2024 1:32 PM IST (Updated on: 1 Dec 2024 3:33 PM IST)
Unnao News: रजाई गद्दा भरने की दुकान में चिंगारी से लगी भीषण आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
X

Unnao News: उन्नाव के कोतवाली गंगाघाट के आजाद नगर धोबी पुलिया में रजाई और गद्दे भरने की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान और पास की झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण इंजन से निकली चिंगारी बताई जा रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

बता दें कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रजाई और गद्दे भरने की दुकान में आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भारी नुकसान हुआ। आग लगने का मुख्य कारण रजाई, गद्दे और उसे भरने में इस्तेमाल होने वाली रुई के बंडल में आग लगना बताया जा रहा है। दूर से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। आग की भीषणता और लपटें देखकर लोग परेशान हो गए।

दोपहर करीब 12 बजे कानपुर शुक्लागंज रोड पर धोबी पुलिया के पास जब रूई के बंडल में आग लगी तो उसकी लपटें तेजी से फैलीं। जिससे आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग और लपटों की भीषणता देख उनकी हिम्मत जवाब दे गई। कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास की दुकानों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोग घबरा गए। वे आग बुझाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पा रहे थे। इसी दौरान स्थानीय दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। स्थानीय पुलिस और गंगाघाट कोतवाली के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। पुलिस ने वहां मौजूद व्यापारियों और दुकानदारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया साथ ही इलाके में भीड़ को भी नियंत्रित किया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई दुकानों को भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story