×

Unnao News: हांथो मे हथकड़ी लेकर भागा लुटेरा, चौकी इंचार्ज व दो सिपाही सस्पेंड

Unnao News: उन्नाव में एक शातिर लुटेरा हथकड़ी लेकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया। इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज और दो सिपाही लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिए गए है।

Shaban Malik
Published on: 4 Nov 2024 2:55 PM IST
DDO suspended three Gram Vikas Adhikari, uproar in the block
X

हांथो मे हथकड़ी लेकर भागा लुटेरा, चौकी इंचार्ज व दो सिपाही सस्पेंड: Photo- Social Media

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक शातिर लुटेरा हथकड़ी समेत भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। इस घटना के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना उन्नाव पुलिस की लापरवाही और शातिर लुटेरे के हौसले को दर्शाती है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरे को पकड़ लिया, लेकिन इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी लकी उर्फ ​​शीबू को गिरफ्तार कर लिया है। वह बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.80 लाख रुपये लूटने के बाद 9 सितंबर से फरार था। पुलिस ने इससे पहले अक्टूबर में भी उसे पकड़ा था, लेकिन वह हथकड़ी समेत भाग गया था। अब पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव में हुई लूट के मामले में पुलिस की यह सफलता की कहानी है। आरोपी लकी उर्फ ​​शीबू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक तमंचा, दो हजार रुपये और सिक्के बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शीबू का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

इस गिरफ्तारी से पुलिस को लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लूट की यह वारदात 9 सितंबर को हुई थी, जब आरोपी लकी उर्फ ​​शीबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। लूट की वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया था। अक्टूबर में ऊगू पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही, लेकिन वह हथकड़ी समेत पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसे फिर से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। बीती रात थाना पुलिस को सूचना मिली कि लकी उर्फ ​​शीबू टांडा मीता गांव के पास किसान नर्सरी के पास छिपा हुआ है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से पुलिस को लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी फरार हो गया। एसपी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story