×

Unnao News: नगर पालिका में मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप, 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Unnao News: सभासदों पर आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका के कार्यों को प्रभावित करने के लिए दबाव डाला और कुर्सी उठाकर फेंकी।

Shaban Malik
Published on: 19 Nov 2024 3:14 PM IST
Unnao News: नगर पालिका में मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप, 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
X

नगर पालिका मे मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप   (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव नगर पालिका में एक बड़ा हंगामा हुआ, जहां सभासदों के बीच मारपीट हुई और कुर्सियां तोड़ दी गईं। इस घटना के बाद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और नगर पालिका के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नगर पालिका कार्यालय में सोमवार की दोपहर बाद जमकर हंगामा और मारपीट हुई। इस घटना के बाद देर रात दोनों पक्षों ने तहरीर दी और सदर कोतवाली पुलिस ने मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। नगर पालिका की अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कुछ सभासदों ने उनके पति के साथ बदसलूकी की, गाली-गलौज की और उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां कीं। इन सभासदों पर आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका के कार्यों को प्रभावित करने के लिए दबाव डाला और कुर्सी उठाकर फेंकी। इसके अलावा, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में नगर पालिका की अध्यक्ष और सभासदों के बीच विवाद और आरोप-प्रत्यारोप सामने आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

उन्नाव नगर पालिका में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां पालिकाध्यक्षा ने आरोप लगाया है कि कुछ सभासदों ने उनके पति के साथ बदसलूकी की और धमकी दी कि नगर पालिका का कोई कार्य नहीं होने देंगे। इस मामले में नामजद सभासदों में बंधुहार के सभासद राजेन्द्र भारतीय उर्फ कुन्नू, गदन खेड़ा वार्ड के सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, अकरमपुर के सर्वेश गुप्ता, वार्ड आठ के सभासद रवि कुमार, वार्ड 21 के सभासद अमित और लोकनगर के सभासद ओमेंद्र शामिल हैं।

दूसरे पक्ष ने भी पलटवार करते हुए अपने आरोप लगाए हैं, जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा, ठेकेदार कुलदीप, क्रांति सिंह, दुर्गेश शुक्ला, नमन पांडेय, यश पांडेय और सिद्दार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों पर विकास कार्यों में समस्या बताने पर सभासदों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप है। यह मामला उन्नाव नगर पालिका में विकास कार्यों को लेकर चल रहे विवाद का हिस्सा है, जहां सभासदों और पालिकाध्यक्षा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

वाक़या सीसीटीवी फुटेज में कैद

दूसरे पक्ष का कहना है कि यह पूरा वाक़या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिससे घटना की गंभीरता और वास्तविकता को साबित किया जा सकता है। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मारपीट, धमकी, गाली-गलौच की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की गहनता से छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही, सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि पूरी घटना का स्पष्ट रूप से पता चल सके,बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सभासद विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका गए थे और आरोप लगाया था कि उनके क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी समेत तमाम समस्याएं हैं जिसका निर्माण करने को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी थी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story