×

UP Diwas 2024: सदर विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Unnao News: विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन कराए गए इस भव्य आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं।

Shaban Malik
Published on: 24 Jan 2024 8:57 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं डीएम अपूर्वा दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, मत्स्य विकास अभिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग एवं यूपीनेडा आदि द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत विभिन्न लाभकारी योजनाओं में स्वीकृत किए गए रू0 273.2711 करोड़ धनराशि के सांकेतिक ऋण स्वीकृति चेक वितरित किए गए।

लाभार्थियों को मिली चाभी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चाभियां व प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत ट्रैक्टर की चाॅभी लाभार्थी कृषक को प्रदान की गयी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं व क्रीडा विभाग द्वारा करायी गयी खेल स्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

योजनाओं का किया प्रचार प्रसार

यूपी दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में सूचना विभाग से पंजीकृत आजाद आल्हा दल के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, नाटक, लोक गायन, स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान श्रम विभाग के सौजन्य से सुहानी एवं सौरभ को विवेकानन्द यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विधायक बोले सरकार सभी का रख रही ख्याल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन कराए गए इस भव्य आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के स्थापना दिवस को मनाए जाने का मूल उद्देश्य है कि हम अपनी सास्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास को जानें और उससे प्रेरणा लेकर आगे बढे़ं। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में यूपी की छवि में कई क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। यह युग परिवर्तन की बेला चल रही है। जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नित नए- नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सबका साथ-सबका विकास की भावना से प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।

डीएम बोली अपने सुझाव प्रेषित करें

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में सुझाव पेटिका भी रखी गयी है जिसके माध्यम से आप लोग जिला प्रशासन को अपने सुझाव प्रेषित कर सकते हैं। इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ ऋषिराज, डीडीओ संजय पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी, एलडीएम सुनील वर्मा, पर्यटन सूचना अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story