×

Unnao News: वक्फ संशोधन बिल पर साक्षी महाराज का बयान, ताजमहल और लाल किले पर दी प्रतिक्रिया, बिहार चुनाव पर कही बड़ी बात

Unnao News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों और राष्ट्रीय संपत्तियों पर वक्फ के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Shaban Malik
Published on: 6 April 2025 1:12 PM IST
Unnao News
X

Sakshi Maharaj Waqf Amendment Bill (social media)

Unnao News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों और राष्ट्रीय संपत्तियों पर वक्फ के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। यह बयान उन्होंने संसदीय आवास साक्षी धाम मे बीजेपी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया।

संसद भवन को भी वक्फ की संपत्ति बताया जा रहा है

साक्षी महाराज ने कहा, "आजकल वक्फ की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। ताजमहल, लाल किला और यहां तक कि संसद भवन को भी वक्फ की संपत्ति बताया जा रहा है। यह बिल इसीलिए लाया गया है ताकि यह सच सामने आ सके कि ये संपत्तियाँ किसकी हैं।" उनका कहना था कि वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य यही है कि हम इन संपत्तियों के वास्तविक मालिकाना हक को स्पष्ट कर सकें और किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर किया जा सके।

साक्षी महाराज का यह बयान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी को 'सबसे बड़ी भूमि माफिया पार्टी' कहे जाने पर प्रतिक्रिया के रूप में आया। इस पर साक्षी महाराज ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "नाई के बाल कितने हैं, यह तो खुद ही सामने आ जाएगा।" यह बयान साफ तौर पर विपक्ष पर तंज था, जो बीजेपी पर आरोप लगाते रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर दिया बयान

इसके अलावा, साक्षी महाराज ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भी अहम बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, "हम ताकतवर जरूर हैं, लेकिन अकेले चुनाव लड़ने की सोच नहीं रखते। NDA एकजुट है और सभी सहयोगियों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा जाएगा।" कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story