×

Unnao: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, यात्रा में ड्रोन से मचा हड़कंप

Unnao News: पुलिस ने तत्काल ड्रोन कैमरे सहित युवक को पकड़ लिया जिससे पूछताछ की और कोतवाली गंगा घाट भेज दिया। गंगाघाट क्षेत्र में आधे घंटे तक राहुल का काफिला रूका।

Shaban Malik
Published on: 21 Feb 2024 3:59 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (21 फरवरी) उन्नाव में पहुंची। उन्नाव लखनऊ बाईपास से यात्रा शहर के अंदर से होते हुए कानपुर रोड से होकर गंगाघाट की तरफ आगे बढ़ गयी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 11:00 बजे उन्नाव शहर से गंगाघाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंचा। जहां पर चंद सेकेंड के लिए राहुल का काफिला रुका और हाथ से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे पर राहुल की सुरक्षा दस्ते की निगाह पड़ी।

सुरक्षा दस्ते ने युवक को पकड़ा

मामले की जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को ड्रोन कैमरे सहित पकड़ लिया। पुलिस ने ड्रोन कैमरा चला रहे युवक से मौके पर ड्रोन को चलवा कर देखा। जिससे पूछताछ जारी है। राहुल गांधी अपनी जीप से कहीं भी नहीं उतरे और अभिवादन करते हुए सीधे कानपुर की ओर निकल गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा बुधवार तकरीबन 11:00 बजे गंगा घाट के सहजनी तिराहे से होकर मरहला चौराहा पर पहुंची। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान चंद सेकंड के लिए राहुल की जीप रुकी और हाथ से अभिवादन करते हुए वह राजधानी मार्ग होकर सीधे नवीन गंगा पुल ओर रवाना हो गए। जहां प्रस्तावित जनसभा के कार्यक्रम को स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा रखा गया था लेकिन यहां भी राहुल नहीं रुके और कार्यकर्ताओं को हाथ दिखाते हुए सीधे गंगा पुल होकर कानपुर की ओर निकल गए। आपको बता दे इस दौरन मरहला चौराहे पर राहुल के स्वागत को लेकर एक ड्रोन कैमरे से उनकी वीडियो बनाई जा रही थी जिस पर राहुल की सुरक्षा में लगे कमांडो की निगाह पड़ी जिन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने तत्काल ड्रोन कैमरे सहित युवक को पकड़ लिया जिससे पूछताछ की और कोतवाली गंगा घाट भेज दिया। गंगाघाट क्षेत्र में आधे घंटे तक राहुल का काफिला रूका। एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोई यूट्यूबर्स होने की बात प्रथम दृष्टया सामने आईं है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story