×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: चार बच्चों की मौत के बाद लगा गंभीर आरोप, सदमे में पिता ने खा लिया जहर

Unnao News: बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा में रहने वाले एक परिवार में दो दिन पहले पंखे से सगे चार भाई-बहनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

Shaban Malik
Published on: 21 Nov 2023 4:21 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में चार बच्चों की मौत के बाद पिता ने खाया जहर (न्यूजट्रैक)

Unnao News: बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा में रहने वाले एक परिवार में दो दिन पहले पंखे से सगे चार भाई-बहनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों में संदिग्ध तरल पदार्थ मिलने के बाद मौत की गुत्थी उलझ गयी। पुलिस ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया है। बीती शाम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बक्सर घाट पर चारों बच्चों का अंतिम संस्कार कराया गया। चारों बच्चों के दर्दनाक मौत से माता-पिता बदहवास हैं। वहीं अब मृतक बच्चों के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया है। आनन-फानन उसे सीएचसी बीघापुर में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्नाव जिला अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में पिता का इलाज चल रहा है। हालांकि अभी भी पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार लालमन खेड़ा गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के चार बच्चे मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6), मानसी (4) की घर में रखे पंखे में करंट उतरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। चार बच्चों की मौत पर गांव में कोहराम मचा था। बीते सोमवार की शाम परिजनों की मौजूदगी में बक्सर घाट पर चारों बच्चों को दफन कराया गया। वहीं मंगलवार दोपहर पिता वीरेंद्र कुमार ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

आनन-फानन उसे उपचार के लिए बीघापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र की हालत गंभीर है। हालांकि उन्नाव जिला अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में इलाज चल रहा है। जहर किन कारणों से खाया है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

गांव में चल रही तरह-तरह की चर्चाएं

बच्चों की मौत के बाद उस गांव का हर व्यक्ति मायूस है और अंतिम संस्कार में गांव के लोग भी रो पड़े थे। लेकिन आज पिता ने जहर खाया तो तमाम तरह की चर्चा चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पिता का गांव में किसी महिला से गहरी मित्रता थी। इसके साथ ही अन्य तरह की चर्चाएं होती रही। बच्चों के पिता ने खुद बताया है कि उसकी चार से पांच महीने पहले गांव की ही एक महिला से बातचीत होती थी आपसी संबंध थे। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे बड़े भाई ने बताया कि मेरे भाई का गांव की ही एक लड़की से अफेयर चलता था। पर अब इधर नहीं बात होती है। बच्चों के पिता के बड़े भाई ने भी कई सवाल खड़े किए हैं जो कि पुलिस के लिए एक चुनौती है।

2 दिन पहले चार बच्चों की करंट से हुई थी मौत

बता दें कि उन्नाव जिला के बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव लालमन खेड़ा निवासी पिता वीरेंद्र कुमार पासवान के बेटे मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांक (6) और मांशी (4) के शव रविवार को घर के अंदर कोठरी में एक साथ पड़े मिले थे। शवों के पास एक फर्राटा पंखा पड़ा था। शरीर पर काले निशान देख करंट से मौत की आशंका जताई गई थी। एक ही परिवार में चार सगे भाई बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था। फर्राटा पंखे में करंट उतरने से एक के बाद एक बच्चे चिपक गए थे जिससे बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद बच्चों के माता-पिता बदहवास अवस्था में थे जिसके कारण पोस्टमार्टम हाउस तक भी नहीं पहुंच सके थे। पोस्टमार्टम हाउस बच्चों के चाचा व ताऊ पहंचे थे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story