×

Unnao News: सिंचाई विभाग के नए कार्यालय का भूमि पूजन, 4.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Unnao News: भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेम प्रकाश मीणा ने भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

Shaban Malik
Published on: 5 April 2025 2:32 PM IST
Unnao News: सिंचाई विभाग के नए कार्यालय का भूमि पूजन, 4.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
X

उन्नाव में सिंचाई विभाग के नए कार्यालय का भूमि पूजन   (photo: social media )

Unnao News: जिले को एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक भवन मिलने जा रहा है। शनिवार को उन्नाव में सिंचाई विभाग के नए कार्यालय भवन का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह नया कार्यालय 4.5 करोड़ रुपये की लागत से शहर के एसपी कार्यालय के निकट निर्मित किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेम प्रकाश मीणा ने भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि उन्नाव लगातार विकास की दिशा में अग्रसर हो रहा है। “हमारा प्रयास है कि जिले को हर क्षेत्र में सुविधाएं मिलें, फिर चाहे वह प्रशासनिक हों या बुनियादी। सिंचाई विभाग के इस नए कार्यालय से किसानों से जुड़े कार्यों में गति आएगी और आम नागरिकों को एक ही स्थान पर बेहतर सेवाएं मिलेंगी,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता

सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नए भवन का निर्माण आधुनिक तकनीक और स्थायित्व को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कार्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसमें कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकार्ड रूम, जल व्यवस्था और पार्किंग की पर्याप्त सुविधा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता आएगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से सिंचाई विभाग एक पुराने भवन में कार्यरत था, जो जर्जर हालत में पहुंच चुका था। नए भवन के निर्माण से विभाग के कार्यों में तेजी आएगी और किसानों को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story