×

Lok Sabha Election: सपा सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, 560 ने ली सदस्यता

Lok Sabha Election 2024: जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा आज पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर मोदी और योगी जी के साथ चलने का लोगों ने फैसला लिया है। आज बड़ी संख्या में लोग बीजेपी के संकल्प से जुड़े है और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

Shaban Malik
Published on: 15 March 2024 8:45 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: भारतीय जनता पार्टी की ओर से दूसरे दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए जिला मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में भारी संख्या में सभासद वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधान, बीडीसी, दूसरे दलों के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी शामिल रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, संयोजक भगवती रावत, विधायक बम्बा लाल दिवाकर सहित उपस्थिति पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर सभी को सदस्यता दिलवाई। 560 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा आज पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर मोदी और योगी जी के साथ चलने का लोगों ने फैसला लिया है। आज बड़ी संख्या में लोग बीजेपी के संकल्प से जुड़े है और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने आगे कहा कि आज मोदी और सीएम की अगुवाई में जो सरकार है। इससे हमारा देश एक विकसित देश के रूप में सामने आए। संघीय ढांचे में आज केंद्र, राज्य और ग्रामीण की सरकार है। आप लोग आज बीजेपी परिवार का हिस्सा बने है। हमारी पार्टी पूरी तरह से आप के साथ खड़ी रहेगी। आज पूरा देश राममय है। हम लोगों ने जो सपना देखा था उसे साकार होते देखा है।

मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा आज लोग भारतीय जनता पार्टी परिवार का हिस्सा बने है और हमें हर बूथ पर कमल को खिलाना है। पीएम मोदी की इच्छा है उसे पूरा करेंगे। 400 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे। आज हम लोग चुनाव की दहलीज पर खड़े है और कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। आप लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि जहां पिछले चुनाव में बीजेपी कमजोर रही उन्हें मजबूत करने का काम करना है।

विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य कर रही हैं। हम सबको हमारे प्रत्याशी साक्षी महाराज को पांच लाख के अधिक अंतर से जिताना है। इसका संकल्प हमे प्रभारी ने दिया हैं। कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, जिला मंत्री राम नरेश सिंह के नेतृत्व में हुआ।

मुख्य रूप से पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरवा शिव बहादुर पटेल, नवीन कुमार शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी शिवबहादुर पटेल के साथ भीम सिंह समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष आदि, 4 दर्जन BDC प्रधान और पूर्व प्रधान शामिल हुए। एडवोकेट ज्योति तिवारी के संयोजन में दो दर्जन वकीलों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

विधायक बम्बा लाल दिवाकर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज कुमार पाल के साथ बड़ी संख्या प्रधान, बीडीसी, पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार और जिला प्रभारी भाजपा अर्चना मिश्रा ने पटका पहना कर सभी को सदस्यता दिलवाई। जिसमें मुख्य रूप से बृजकिशोर पाल, संतोष गौतम, प्रशांत गौतम, अनिल पाल, रामखेलावन पाल, राधेश्याम पाल, मुकेश पाल, रामगोपाल पाल, सोनू पाल, रामनिवास पाल, रामकुमार पाल, राजेन्द्र पाल, रामरतन पाल, राजकिशोर पाल, सरदार पाल, श्रीपाल पाल, मनोज पाल, प्रिन्स गौतम, रामबालक, कन्हैया यादव, सुनील पाल, अनिल पाल, विकास पाल, रामपाल, उमेश पाल वीरेन्द्र पाल, डा०प्रेमचन्द्र संजय पाल, कमलेश पाल, शुभम पाल, रामनरेश पाल आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story