TRENDING TAGS :
Unnao News: एसपी की बड़ी कार्यवाही, लूट का खुलासा न होने पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
Unnao News: बीते 25 दिसम्बर को बाजार जा रहे सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरे तमंचा लगाकर जेवरात से भरा बैग लूटकर भाग निकले थे।ठोस सफलता न मिलने पर एसपी ने बिहार थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
Unnao News: उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में 25 दिसम्बर को सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का खुलासा न हो पाने पर एसपी दीपक भूकर ने कड़ी कार्रवाई की। एसपी ने बिहार थाने के इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही 6 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए। महिला थाना अध्यक्ष अर्चना को जन सूचना प्रकोष्ठ भेजा गया, जबकि साइबर थाना प्रभारी रेखा सिंह को महिला थाना का चार्ज दिया गया। इस कार्रवाई से प्रशासन में जिम्मेदारी और पारदर्शिता को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं।
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊखेड़ा और जपसरा गांव के बीच बीते 25 दिसम्बर को बाजार जा रहे सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरे तमंचा लगाकर जेवरात से भरा बैग लूटकर भाग निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित से जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई ठोस सफलता न मिलने पर एसपी ने बिहार थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही 6 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
लुटेरों ने तमंचा लगाकर सोने और चांदी से भरे जेवरात लूट ले गए
बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर वार्ड नंबर दस के रहने वाले उमेश कुमार सोनी बीते 25 दिसम्बर को लगने वाली साप्ताहिक बाजार रायबरेली जनपद के बरवलिया अपनी स्कूटी से जा रहा था। मुनऊखेड़ा व जपसरा गांव के बीच दो बाइकों में सवार चार लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी को पीछे से लात मारकर असंतुलित कर दिया। जब तक वह कुछ समझकर संभल पाते उससे पहले ही लुटेरों ने तमंचा लगाकर सोने और चांदी से भरे जेवरात का बैग लूट लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे रायबरेली जिला की ओर भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यापारी से जानकारी लेने के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। उमेश कुमार सोनी ने बताया कि वह कारीगरी का कार्य करता है और उसके झोले में ग्राहकों के रिपेयर किए हुए और नए बनाए गए करीब सात लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात मौजूद थे।
व्यापारियों में नाराजगी
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों सहित व्यापारियों में दहशत व्याप्त था। इस घटना से लगभग एक पखवाड़ा पहले देवारा नहर पुल के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े दम्पति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 22 दिसम्बर को दंपती से हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना को लेकर स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों के संगठन में नाराजगी व्याप्त थी। एसपी दीपक भूकर में विहार थाने के इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र मिश्र को लापरवाही पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया।
साइबर थाना प्रभारी को महिला थाने का चार्ज इसके साथ ही एसपी ने महिला थाना अध्यक्ष अर्चना को हटाकर प्रभारी जन सूचना प्रकोष्ठ भेजा है। वहीं साइबर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा सिंह को महिला थाना प्रभारी का चार्ज दिया है। सफीपुर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी को साइबर थाने की कमान सौंपी है। बिहार थाने में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक रामबचन भारती को अतिरिक्त निरीक्षक सफीपुर भेजा है। प्रभारी जन सूचना प्रकोष्ठ में तैनात दरोगा सुब्रत नारायण को थानाध्यक्ष बिहार पद पर तैनाती दी है।