TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम पलटा, ड्राइवर की मौत
Kanpur News: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कानपुर से कन्नौज की तरफ माल लादकर जा रही एक तेज रफ़्तार डीसीएमअनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई।
Kanpur News: बिल्हौर के कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार (1 दिसंबर) को सुबह-सुबह कानपुर से कन्नौज की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर अंडरपास पुल से नीचे आ गिरी। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, डीसीएम को जेसीबी की सहायता से किनारे हटवाया।
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कानपुर से कन्नौज की तरफ माल लादकर जा रही एक तेज रफ़्तार डीसीएम अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलटकर मेन हाईवे पर नीचे आ गिरी। राह चलते राहगीरों ने चालक को डीसीएम से बाहर निकाला। लेकिन, डीसीएम चालक रंजीत पाल पुत्र सीताराम पाल की मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जेसीबी से डीसीएम को हाईवे से किनारे करवाया। साथ ही यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया।
हो सकता था बड़ा हादसा
राहगीरों ने बताया कि डीसीएम पलटने के समय नीचे कोई भी वाहन नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि कोई बाइक सवार या फैमली के साथ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवरों की रफ्तार देर रात बढ़ जाती है। और अब मौसम का मिजाज भी बदल चुका है। शाम होते ही धुंध छा जाती है और सुबह भी रहती है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे डीसीएम नंबर यूं,पी, 15 जीटी, 0296 जिसे चालक रंजीत कुमार पाल पुत्र श्री सीताराम निवासी ग्राम अलमऊं जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज जिला संत रविदास नगर चला रहा था। अचानक नींद लग जाने के कारण डीसीएम ग्राम दुबयाना क्रॉसिंग के पास बने कानपुर कन्नौज हाईवे पुल से नीचे गिर गई। चालक की मौके पर मृत्यु हो गई है। प्रकरण में थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।