×

Unnao News: छात्र ने निगला जहरीला पदार्थ, परिजनों ने प्रधानाचार्य पर लगाया पिटाई का आरोप, जानें पूरा मामला

Unnao News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत एबी नगर, डीवीडीटी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को प्रिंसिपल द्वारा पीटने का परिजनों ने आरोप लगाया है।

Shaban Malik
Published on: 24 Dec 2023 3:10 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में परिजनों ने प्रधानाचार्य पर लगाया पिटाई का आरोप (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत एबी नगर, डीवीडीटी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को प्रिंसिपल द्वारा पीटने का परिजनों ने आरोप लगाया है। आरोप है कि पिटाई से आहत होकर छात्र ने नशीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल यूएमसी में उसे भर्ती कराया है। जहां छात्र का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही परिजनों ने थाना कोतवाली में प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं डीवीडीटी के प्रिंसिपल ने कहा कि यह आरोप निराधार है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

बता दें कि दही थाना क्षेत्र के बजरहा खेड़ा दुआ गांव के रहने वाले रमेश पुत्र कुबेर ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा आकाश शहर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर स्थित डीवीडीटी स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र है। सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटा आकाश शनिवार को कक्षा में पढ़ रहा था। इसी दौरान नागरिक शास्त्र के विषय आते ही प्रधानाचार्य एमएल गौतम वहां आए। इस दौरान सभी छात्र आपस में एक दूसरे से बात कर रहे थे।

प्रधानाचार्य ने बेटे आकाश को क्लास में लाठी डंडों से मारते हुए गैलरी तक घसीटते हुए बाहर ले आए। थोड़ी देर बाद ही आहत होकर बेटे ने नशीला पदार्थ निगल लिया। अचानक हालत बिगड़ी तो उसके दोस्त अनुज और अभिषेक उसे क्लास से बाहर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों को सूचना हुई तो वह अस्पताल पहुंचे और बेटे के बेहतर उपचार के लिए उन्नाव शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पिता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वहीं इस मामले में प्रधानाचार्य एमएल गौतम ने बताया कि छात्र को किसी ने नहीं मारा पीटा है। शनिवार को छात्र क्लास में मौजूद छात्रों का वीडियो बना रहा था। इस पर उसे डांटा गया था। बताया जा रहा है कि किसी युवती से उसकी मित्रता है। पिछले चार-पांच दिनों से वह फोन पर बात नहीं कर रही है जिसके चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की सही तरीके से जांच करें। छात्र के पिता और माता ने भी बच्चों के साथ मारपीट करने का प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है। छात्र की मां का कहना है कि प्रिंसिपल ने सात-आठ बच्चों को पीटा है और मेरे बेटे को ज्यादा मारा है। बच्चों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story