×

Unnao News: उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित

Unnao News: सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को यह सम्मान मिलने पर पुलिस परिवार और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा ने भी उनको बधाई दी।

Shaban Malik
Published on: 26 Nov 2024 2:50 PM IST
Sub Inspector Anoop Mishra
X

Sub Inspector Anoop Mishra   (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को युवा सोच अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए दिया जाएगा। यह सम्मान समारोह 30 नवंबर को नॉएडा के जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ इस्टिट्यूशन्स में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में देश और प्रदेश की कई हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को यह सम्मान मिलने पर पुलिस परिवार और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा ने भी उनको बधाई दी।

युवा सोच अवार्ड सम्मान

बता दें कि युवा सोच आर्मी द्वारा 30 नवंबर को नॉएडा के जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ इस्टिट्यूशन्स में आयोजित होने वाले स्पीकर टॉक एवं सम्मान समारोह में जनपद उन्नाव में तैनात पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112- आर .ओ .आई .पी. प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर jan jaagruktaa प्रयासरत रहने हेतु युवा सोच अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। युवाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श और उनका मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित स्पीकर टॉक में पुलिस सेवा के कर्त्तव्यों का बाखूबी निर्वहन करने के साथ साथ शैक्षणिक एवम सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया गया है।

वहाँ वे युवाओं को मोटीवशनल स्पीच के जरिये कैरियर और राष्ट्र सेवा विषय पर संबोधित करेगें। सम्मान समारोह में देश प्रदेश की कई हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा। दरोगा अनूप मिश्र को मिलने वाले गौरवपूर्ण सम्मान पर, ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश को अनूप मिश्र के साथ सह संयोजक की भूमिका में संचालित करने वाले पीएसपीएसए शिक्षक संगठन के जिला एवं मांडलिक महामंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व संस्कृति एवम् पर्यावरण संरक्षण आयोग डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा सहित पुलिस परिवार और अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story