×

Unnao News: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक, किया जमकर प्रदर्शन

Unnao News: बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों को पूरी तरह से डिजिटलाइज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपदों में नई व्यवस्था लागू की गई है।

Shaban Malik
Published on: 21 Nov 2023 5:21 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक (न्यूजट्रैक)

Unnao News: बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों को पूरी तरह से डिजिटलाइज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपदों में नई व्यवस्था लागू की गई है। टाइम एंड मोशन स्टडी के संबंध में शासन की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार शिक्षक डायरी को छोड़कर आय-व्यय पंजिका समेत सभी चीजों को डिजिटलाइज किया जाना है। जिससे स्कूलों होने वाले सभी क्रियाकलापों और पंजिकाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। लेकिन उन्नाव में आज इसका शिक्षकों ने विरोध जता कर हंगामा काटा है।

उन्नाव में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सैकड़ो शिक्षक सड़कों पर उतरे हैं। लगभग सभी ब्लॉकों में सैकड़ो शिक्षकों ने ऑनलाइन हस्ताक्षर का विरोध किया है। उन्नाव में छह ब्लाकों से शिक्षकों का विरोध सामने आया है। ब्लॉकों के शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी या टैबलेट से हाजिरी नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को समझने के का प्रयास भी किया गया और काफी देर तक शिक्षकों को समझने में जुटे रहे बावजूद शिक्षक इसका विरोध करते रहे।

हसनगंज, गंजमुरादाबाद में शिक्षण कार्य रहा बाधित

जनपद के गंजमुरादाबाद और हसनगंज में आज पूरी तरह से शिक्षण कार्य बाधित रहा है। इसके पीछे की वजह है कि शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी या टैबलेट से हाजिरी करने से शिक्षक नाराज हैं। शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह से हाजिरी का सिस्टम चल रहा है वहीं लागू रखा जाए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह से बात की गई तो वह अवकाश पर हैं। कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शासन स्तर से परिवर्तन किया गया है। शिक्षकों के द्वारा विरोध किया गया इसकी जांच कराई जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story