×

Unnao News: कमरे में फौजी की पत्नी और दो बच्चों के मिले शव, इलाके में मचा कोहराम

Unnao News: कटरा मोहल्ले में सोमवार सुबह महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजनों ने घर पहुंचकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 Jan 2025 1:58 PM IST (Updated on: 20 Jan 2025 2:28 PM IST)
unnao news
X

unnao news

Unnao News: जिले के कटरा मोहल्ले में सोमवार सुबह महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। महिला का पति फौज में हैं। सोमवार सुबह पति ने कई बार फोन मिलाया। जब फोन नहीं उठा तो फिर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने घर पहुंचकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

इसके बाद परिजन छत के रास्त घर में घुसे तो महिला और दोनों बच्चे कमरे में मृत पड़े मिले। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान कमरे में बेड के पास एक अंगीठी मिली है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंगीठी से निकल रहे धुंए से दम घुटने के चलते सभी की मौत हुई है।

दरवाजा तोड़ कमरे में घुसे परिजन

जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में रहने वाले आलोक सिंह सेना में सूबेदार के पर पर कार्यरत हैं। आलोक सिंह की वर्तमान में लद्दाख में तैनाती है। सोमवार सुबह आलोक ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी रचना सिंह उर्फ नीषू को कई बार कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। जब कई बार फोन करने पर भी पत्नी से बात नहीं हुई तो आलोक को शंका हुई। इस बार उसने फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा में रहने वाले अपने परिजनों को फोन कर पूरी बात बतायी।

इस पर आलोक का छोटा भाई पंकज सुबह घर पहुंचा। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया। लेकिन घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर अनहोनी की आषंका के चलते पंकज पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते घर में घुसे। इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर का नजारा देख सभी हैरत में पड़ गये।

नीशू उसका सात साल का बेटा वैभव और चार साल की बेटी वैष्णवी कमरे में मृत पड़े मिले। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत होने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story