TRENDING TAGS :
Unnao News: मिक्सर प्लांट से निकल रहा जहरीला धुंआ, प्रदूषण से जनजीवन बेहाल
Unnao News: जिले के मरहला चौराहा स्थित नेतुआ ग्राम सभा में लोक निर्माण विभाग ने मिक्सर प्लांट लगा रखा है। वहीं तारकोल गर्म किया जाता है।
Unnao News: जिले के मरहला चौराहा स्थित नेतुआ ग्राम सभा में लोक निर्माण विभाग ने मिक्सर प्लांट लगा रखा है। वहीं तारकोल गर्म किया जाता है। भट्ठियों की चिमनी से जहरीला धुंआ आस पास आवोहवा को प्रदूषित कर रहा है। वहीं रिहायशी इलाकों के लोगों का जीना मोहाल हो गया है। इतना ही नहीं गिट्टी मिक्सिंग में भी धूल, गर्दा से दमा के मरीज बन रहा है।
मरहला चौराहे के पास काफी दिनों से विभाग ने मिक्सर प्लांट बना रखा है। इसी प्लांट में गिट्टियों को तोड़ा जाता है। जिसकी तेज ध्वनि से लोग परेशान हैं। वहीं गिट्टियों से निकलने वाली धूल घरों में भर रही है। वहीं आने जाने वालों के अलावा आस पास के लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं तारकोल को गर्म करने के लिये जो प्लांट काम कर रहा है, उसकी चिमनी मानक के अनुसार नहीं है। जिससे धुंआ ऊपर न जाकर आस पास ही फैल रहा है। जिससे आर्य नगर, मरहला चौराहा, विष्णुपुरी, आजाद नगर, नई बस्ती, शारदा नगर आदि कई मोहल्लों के लोग इस जहरीले धुंए से परेशान हैं। वहीं फोरलेन से आने जाने वाले दोपहिया और तिपाहिया वाहन सवार भी इसका दंश झेल रहे हैं।
आरओबी मार्ग से निकल रहे वीआईपी धूल ने बना दिया रोगी
बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रासिंग के दोनों ओर आरओबी का काम होने के कारण दोनों ओर मिट्टी के ढेर लगे हुये हैं। छोटे-बड़े वाहनों के निकलने से धुल के गुबार उठ रहे हैं। जिससे मार्ग से निकलने वाले वीआईपी के अलावा आस पास के लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। दुकानें चलाने वाले लोग दमा के मरीज भी बन रहे हैं। सरैयां क्रासिंग पर आरओबी का कार्य होने के कारण मार्ग के दोनों ओर जेसीबी से खुदाई कराई गई है।
इसके साथ ही बैराज और मरहला की ओर जगह-जगह सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर लगे हुये। हवा चलने के साथ ही वाहनों के निकलने से धूल के गुबार उड़ने से लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है। धूल के गुबार से आस पास रहने वाले लोग भी परेशान हो गये हैं। दुकानदारों ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्था को पानी के छिड़काव कराने की बात कही है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हम लोग दमा के मरीज बन रही हैं। वहीं इस मार्ग से निकलने वाले राहगीर भी धूल के गुबार से परेशान हैं।