×

Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, बस से उतरते वक्त हुआ हादसा

Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था।

Shaban Malik
Published on: 8 Dec 2024 11:29 AM IST
Unnao Accident:
X

Unnao Accident:

Unnao Accident: उन्नाव मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 226 किलोमीटर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। अंबेडकर नगर से दिल्ली जा रही सवारी बस में खराबी आने के बाद बस के अंदर बैठे पति-पत्नी बस से नीचे उतर गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही DCM ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सीएचसी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दंपति अंबेडकर नगर के थाना बसखरी क्षेत्र के गांव पड़रिया फौलादपुर के निवासी थे। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतको के पास से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी हैं।

पति- पत्नी की हुई मौत

बता दें की अम्बेडकर नगर से दिल्ली जाते समय एक प्राइवेट सवारी बस में आई खराबी के कारण दंपति की मौत हो गई। यह हादसा उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में हुआ, जब बस खराब हो जाने के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर के किलोमीटर संख्या 226 के पास गांव सिरधरपुर के निकट रुक गई। बस में सवार राममूर्ति उपाध्याय (45) और उनकी पत्नी पूनम उपाध्याय ने लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरने का निर्णय लिया। जैसे ही दंपति सड़क पर खड़े थे, एक तेज़ गति से आ रही डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों दंपति बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। घटनास्थल पर ही दोनों की स्थिति गंभीर थी और उन्हें तत्काल बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही सवारी बस के अन्य यात्री और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से सवारियों में शोक की लहर फैल गई। सीओ अरविंद चौरसिया और कोतवाल राजेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आवश्यक विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story