TRENDING TAGS :
Unnao में 25 दिसंबर को निकाली जाएगी तुलसी यात्रा, विमल द्विवेदी की मांग- धर्मांतरण के खिलाफ बने सख्त कानून
Tulsi Pujan Diwas 2023: विमल द्विवेदी ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जब एक हिन्दू अपना धर्म बदलता है तो सनातन से एक व्यक्ति कम ही नही होता अपितु सनातन का एक शत्रु बढ़ जाता है।
Unnao News : उन्नाव जिले में नर सेवा-नारायण सेवा और हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में आगामी 25 दिसंबर को नगर में 'तुलसी यात्रा' निकाली जाएगी। तुलसी पूजन दिवस-विशाल यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 493 वर्षों के संघर्ष के बाद पूरी भव्यता-दिव्यता से अयोध्या में विराजने जा रहे रामलला को समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस विशाल यात्रा के साथ 51000 तुलसी के पौधों का वितरण होगा।
हर वर्ष की भांति नर सेवा नारायण सेवा व हिन्दू जागरण मंच की 25 दिसंबर को निकाली जाने वाली तुलसी पूजन दिवस विशाल यात्रा राम मंदिर व खाटू श्याम जी सहित सैकड़ों मनमोहक झांकियो के साथ डांडिया, आर्मी बैंड, स्थानीय बैंड व घोड़े, रथों में महापुरुषों की झांकियों के साथ पूरी भव्यता से निकाली जाएगी। तुलसी यात्रा दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान से आवास विकास वृंदावन गार्डन तक जाएगी।
तुलसी पौधों का निःशुल्क वितरण होगा
यात्रा की संक्षिप्त रूपरेखा पत्रकार वार्ता कर 'नर सेवा-नारायण सेवा' व तुलसी पूजन दिवस यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया कि, कार्यकर्ताओं द्वारा महा जनसम्पर्क अभियान चलाकर आमजनमानस को आमंत्रण पत्र व तुलसी का पौथा देकर आमंत्रित किया गया है। यात्रा के दौरान भी तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण होगा। साथ ही, ढोल-नगाड़ों के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को भी मनाया जाएगा।'
हजारों कार सेवकों को देंगे श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा, राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हजारों कार सेवकों को भी हम कृतज्ञ हिन्दू समाज की तरफ से श्रद्धांजलि देंगे। विमल द्विवेदी ने कहा, राम जन्मभूमि आंदोलन में 493 वर्षों में ऐतिहासिक योगदान करने वाले ज्ञात अज्ञात यथासंभव नायकों को भी नमन किया जाएगा। यात्रा के गंतव्य वृंदावन गार्डन आवास विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। विमल द्विवेदी ने हर वर्ष की भांति जनपदवासियों से प्रस्तावित यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की I
धर्मांतरण के खिलाफ बने सख्त कानून
विमल द्विवेदी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने के लिए कोटि-कोटि नमन। साथ ही, उन्होंने अपील की है कि, सरकार मिशनरियों के धर्मांतरण के खेल को रोकने के लिए धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए। धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र को कमजोर करने का एक प्रभावशाली हथियार है। इतिहास बताता है कि भारत में ईसाई मिशनरी एजेंडा केवल सेवा की आड़ में धर्मांतरण करना है।'
जब एक हिन्दू अपना धर्म बदलता है तो..
उन्होंने आगे कहा, 'स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जब एक हिन्दू अपना धर्म बदलता है तो सनातन से एक व्यक्ति कम ही नही होता अपितु सनातन का एक शत्रु बढ़ जाता है। धर्मांतरण पर कानून बनाए बिना भारत एक राष्ट्र के रूप में नही बचाया जा सकता। क्योंकि, उदाहरण स्वरूप भारत के ही कभी भू-भाग रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू संस्कृति के लगभग समाप्त हो जाने पर है। वहां के कबीलाई सोच आधारित अपराध की घटनाओं से हम रोज रूबरू होते हैं। वैश्विक रूप से पाकिस्तान को हम आतंक की फैक्ट्री के रूप में पहचानते हैं।'
पत्रकार वार्ता में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सहसंयोजक विष्णु गुप्ता, आचार्य कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार,मनीष अवस्थी, विकास सिंह सेंगर, राघवेंद्र पांडेय, शिव सेवक त्रिपाठी, धर्मेंद्र शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, मनीष मिश्रा ,शिवम आदि मौजूद रहे I