×

Unnao News: यूएई की एक्वा कल्चर कंपनी ने औद्योगिक निवेश की तलाशी संभावनाएं

Unnao News: टीम सदस्यों ने सबसे पहले आसपास के माहौल के बारे में जानकारी ली। फिर क्षेत्र में मछली पालन के लिए जमीन उपयुक्त है या नहीं, इसके परीक्षण के लिए मिट्टी का सैंपल लिया।

Shaban Malik
Published on: 8 Oct 2024 12:38 PM IST
Unnao News ( Newstrack )
X

Unnao News

Unnao News: औद्योगिक गलियारे में उद्यम लगाने की संभावना तलाशने यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की एक्वा कल्चर कंपनी की तीन सदस्यीय टीम सराय कटियान गांव पहुंची। यहां पर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मिट्टी व पानी का सैंपल लिया। यूएई की एक्वा कल्चर कंपनी मछली पालन का काम करती है। कंपनी ने बिछिया ब्लाक क्षेत्र के सराय कटियान में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे में उद्यम लगाने की बात कही है। इसकी संभावनाएं तलाशने को कंपनी की प्रमुख निदेशक हेना दो अन्य अ​धिकारियों के साथ सराय कटियान गांव पहुंची।

टीम सदस्यों ने सबसे पहले आसपास के माहौल के बारे में जानकारी ली। फिर क्षेत्र में मछली पालन के लिए जमीन उपयुक्त है या नहीं, इसके परीक्षण के लिए मिट्टी का सैंपल लिया। साथ ही क्षेत्र के पानी को देखा और साथ में लाई मशीन से फौरी तौर पर टीडीएस चेक किया। विस्तृत जांच के लिए पानी सैंपल साथ ले गए। एसडीएम सदर ​क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि कंपनी ने 50 एकड़ भूमि लेने की बात कही है। पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही मिट्टी व पानी का सैंपल भी भरा। उन्होंने जल्द आगे की जानकारी देने की बात कही है।

आपको बता दें कि उन्नाव के सराय कटियान गांव में आज औद्योगिक संभावनाएं तालशने संयुक्त अरब अमीरात की एक्वा कल्चर कंपनी की टीम पहुंची। यह कंपनी मिलता मछली पालन का काम बड़े लेवल पर करती है। जिसके लिए कंपनी अपनी एक यूनिट उन्नाव में भी लगाना चाहती है। इसी के तहत तीन सदस्यीय इस टीम ने स्थलीय निरीक्षण के साथ ही क्षेत्र का भौगोलिक स्ट्रक्चर जाना। कंपनी के अधिकारियों ने बिजली, परिवहन के लिए सड़क व इस्तेमाल किए गए पानी के ड्रेनेज के लिए तैयार किए जा रहे प्रस्तावों की भी जानकारी ली।

अ​धिकारियों ने कहा कि मछली पालन में सबसे ज्यादा पानी का ही प्रयोग होगा। साथ ही इस्तेमाल किए गए पानी की निकासी भी की जाएगी। जिसके लिए ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त होना चाहिए। अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों को भी शामिल करके उनकी आमदनी बढ़ाने की बात कही। यह भी बताया कि सुबह बाराबंकी में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारा में जगह देखी। इसके बाद उन्नाव आए। अब आगे गाजीपुर जाएंगेे। सभी जगह की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद 15 अक्तूबर को मुख्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में रखेंगे। वहीं पर उद्यम स्थापना का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के साथ कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story