TRENDING TAGS :
Unnao News: खेत में काम करते हुए एचटी लाइन की चपेट में आया किसान, गंभीर रूप से झुलसा
Unnao News: आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल किसान को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Unnao News: उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सलारीखेड़ा पास खेत में गए किसान की खेत के पास से निकली 11000 एचटी लाइन की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया। बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद कसान की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पर घायल किसान का इलाज चल रहा है। किसान अपने खेतों की ओर गया था तभी खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से झुलस गया था। परिजनों के मुताबिक खेत से गुजरी एचटी लाइन काफी ढीली हो चुकी है जिससे यह घटना हुई है।
किसान को गंभीर हालत में किया गया रेफर
बता दें कि उन्नाव जनपद के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सालारीखेड़ा में जमीन से तीन फुट ऊंचाई से निकली 11000 एचटी लाइन से आये दिन इस तरह के हादसे होते हैं। आज फिर सलारीखेड़ा निवासी किसान राम पुत्र हेमराज11000 एचटी लाइन की चपेट में आ गया है। करंट की चपेट में आने से किसान बुरी तरह जल गया है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल किसान को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
खेतों में लटक रहे हैं खुले तार
परिजनों ने कहा कि, तार खंभो से ढीले होकर नीचे आ गए हैं, जिसकी पिछले चार-पांच सालों से शिकायत की जा रही है, शिकायत पर तारों को थोड़ा बहुत टाइट करवा दिया जाता है। इन तारों के कारण कई बार आग भी लग चुकी है। वंही बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अशोक वर्मा ने बताया है कि एक किसान करंट के द्वारा इलेक्ट्रिक शॉक का पेशेंट आया था। जिसका अभी मैंने प्राथमिक उपचार किया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको जिला अस्पताल उन्नाव के लिए रेफर कर दिया है।