×

Unnao News : भाजपा विधायक ने गालियां देते हुए युवक को पीटा, वीडियो वायरल

Unnao News : उत्तर प्रदेश की सड़कों पर गुंडे तख्ती लगाकर टहलते हैं कि मुझे माफ कर दो, ऐसे में अब भाजपा विधायक ही गुंडा बन जाएं तो उसको क्या कहेंगे। सरेआम भाजपा के विधायक की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shaban Malik
Published on: 8 Jun 2024 1:37 PM GMT (Updated on: 8 Jun 2024 6:55 PM GMT)
Unnao News : भाजपा विधायक ने गालियां देते हुए युवक को पीटा, वीडियो वायरल
X

Unnao News : उत्तर प्रदेश की सड़कों पर गुंडे तख्ती लगाकर टहलते हैं कि मुझे माफ कर दो, ऐसे में अब भाजपा विधायक ही गुंडा बन जाएं तो उसको क्या कहेंगे। सरेआम भाजपा के विधायक की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह थप्पड़ बाज विधायक या गालीबाज विधायक उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद की मोहन विधानसभा के भाजपा विधायक बृजेश रावत है। भाजपा विधायक बृजेश रावत की खुली गुंडई से क्षेत्र में लोगों के अंदर का डर है। इससे पहले भी माननीय विधायक के कई ऑडियो भी वायरल हो चुके हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज ट्रैक नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार, मोहन विधानसभा से बीजेपी पार्टी से दूसरी बार विधायक बृजेश रावत का सोशल मीडिया पर 24 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक आम की बाग में बाइक पर बैठे युवक को थप्पड़ों से मार रहे हैं और उसे जमकर गालियां दे रहे हैं। साथ ही उसकी बाइक की चाभी निकाली और कालर पकड़कर धमकी भी दी। इस दौरान पास में ही खड़ा एक युवक वीडियो बना रहा था, जिस पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने यह बात विधायक को बताई तो विधायक ने वीडियो बनाने वाले युवक को भी गंदी-गंदी गालियां दी और पीछे खड़ी महिलाओं को भी नहीं बख्शा।

पहले भी ऑडियो हो चुका वायरल

बताया जा रहा है कि विधायक अपने भाई की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक ने जिसके साथ मारपीट की है, वह उसके भाई का बटाईदार है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बृजेश रावत से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे पहले भी विधायक के लेखपाल के ट्रांसफर पोस्टिंग को करने के लिए भी ऑडियो वायरल हुआ था, जिससे काफी फजीहत हुई थी।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story