TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News : युवक को गोली मारकर की थी लूट, पुलिस ने नाबालिग सहित चार लुटेराें को किया गिरफ्तार

Unnao News : प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 10 मई को जन सेवा केंद्र से काम करके लौट रहे एक युवक को रास्ते में चारों लुटेरों ने आसीवन थाना क्षेत्र में रोक लिया था और उसके पास से नकदी, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान छीन लिया था।

Shaban Malik
Published on: 16 May 2024 8:05 PM IST
X

Unnao News : प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 10 मई को जन सेवा केंद्र से काम करके लौट रहे एक युवक को रास्ते में चारों लुटेरों ने आसीवन थाना क्षेत्र में रोक लिया था और उसके पास से नकदी, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान छीन लिया था। इसके बाद युवक को गोली मार दी थी। घटना के बाद पीड़ित के पिता ने थाने मुकदमा दर्ज कराया। एसपी ने खुलासे के लिए टीम गठित की थी। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने आज पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सलीम पुत्र रसूल बक्श निवासी ग्राम पेसारी थाना आसीवन ने तहरीर दी थी कि उनका बेटा मोहम्मद फाईम, जो जनसेवा केन्द्र नंगाखेड़ा चौराहा पर काम करता है। 10 मई को जनसेवा केन्द्र से वापस अपने घर आ रहा था, तभी टिकाना मोड़ पर उनके बेटे को दो मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने रोक लिया था और उसका बैग छीनने लगे थे, जिसका विरोध करने पर उसके पैर पर फायर कर दिया। इसके बाद उनके बेटे की मोटर साइकिल व बैग, जिसमें रूपए, लैपटाप, फिंगर मशीन आदि थी, लेकर चले गये।

इस वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद थाना आसीवन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत चौधरीखेड़ा नहर पुल के पास मोटर साइकिल अपाचे, मोटर साइकिल हाण्डा के साथ आकाश कुमार वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ, विपिन वर्मा पुत्र शोभनाथ वर्मा निवासी जयनगरा थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी, सुमित उर्फ शीबू पुत्र इन्द्रपाल निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने नकदी और सामान किया बरामद

एक अन्य साथी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त आकाश कुमार वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 22 हजार रुपये, एक अदद देशी तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, अभियुक्त विपिन वर्मा के कब्जे से एक बैग में एचपी कम्पनी का लैपटाप, आर्यवर्त बैंक कुरसठ की चार पासबुक और 13 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए है। अभियुक्त सुमित उर्फ शीबू के कब्जे से उन्नीस हजार रुपये बरामद हुए है। बाल अपचारी के कब्जे से एक अदद सैमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल

घटना के सफल अनावरण के लिए इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह, निरीक्षक सुरेश चन्द्र मिश्र, दरोगा अखिलेश मिश्र, महेन्द्र सिंह सिपाही सौरभ कुमार, अंकित कुमार, सर्विलांस टीम से राधेश्याम, एसओजी टीम से इंस्पेक्टर शरद कुमार स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी आशीष मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार, गौरव कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story