×

Unnao News: उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा को इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड-2024 से सम्मानित

Unnao News:उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 आरओआईपी प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व को संस्था द्वारा इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

Shaban Malik
Published on: 11 Nov 2024 2:44 PM IST
Unnao News: उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा को इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड-2024 से सम्मानित
X

Unnao News (newstrack)

Unnao News: नोएडा के सैंडल सुइट्स लेमन ट्री होटल में माधव फाउंडेशन द्वारा आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव एवं इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड-2024 के दूसरे संस्करण में उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 आरओआईपी प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व को संस्था द्वारा इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त जनाब एस नैयर अली नजमी रहे और प्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका श्रीमती उर्वशी अग्रवाल उर्वी ने इंस्पेक्टर अनूप को प्रतीक चिह्न, शॉल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष चांदनी धवन ने बताया कि उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व को कोरोना त्रासदी के दौरान जरूरतमंदों को टेली काउंसलिंग के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, उनके द्वारा चलाए गए एक दूजे के लिए स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एवं कोविड हेल्पलाइन जैसे सराहनीय कार्यों के लिए हेल्थकेयर हीरो के रूप में सम्मानित किया गया है। संस्था के मुख्य संरक्षक, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

संस्था की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक चांदनी धवन ने बताया कि डॉ. विवेक कुमार गरोड़िया (नेत्र सर्जन), डॉ. आर.एस. डॉ. चहल (स्पाइन सर्जन), डॉ. विश्रुत सिंह (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) समेत देश एवं प्रदेश से आए कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की तथा लोगों को बीमारियों के कारण एवं उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। न्यूज 18 चैनल की जानी-मानी न्यूज एंकर एवं पत्रकार नीलू सिंह ने हेल्थ कॉन्क्लेव में डॉक्टरों से चर्चा कर एवं स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब देकर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर एवं पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली साहिल, मन्नतें फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष गौरव धवन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रीना पांडे सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्था उपाध्यक्ष मोहित धवन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम में डॉक्टरों के साथ-साथ उन जांबाज हस्तियों को भी सम्मानित किया गया जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story