×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: स्कूली बच्चों को उन्नाव पुलिस ने दी यातायात नियमों की जानकारी

Unnao News: उन्नाव पुलिस ने यातायात माह के जागरूकता अभियान के तहत पैट्रियाट इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी।

Shaban Malik
Published on: 2 Nov 2023 6:31 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी (न्यूजट्रैक)

Unnao News: उन्नाव पुलिस ने यातायात माह के जागरूकता अभियान के तहत सदर कोतवाली क्षेत्र के पैट्रियाट इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका कड़ाई से पालन करने और परिवार के सदस्यों को अनुपालन कराने की शपथ दिलाई।

एसपी उन्नाव के नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने थाना क्षेत्र के पैट्रियाट इंटर कॉलेज के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवरटेक न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन व इयर फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

बता दें कि शहर के पीतांबर नगर स्थित पैट्रियाट इंटर कॉलेज उन्नाव में यातायात विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा सभी क्षात्रों को यातायात संबंधी सभी नियमों की जानकारी दी गई एवं नियमों का पालन करने के लिए सभी से अपील की गई।

कल हुआ था यातायात माह का शुभारंभ

उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी स्थित यातायात कार्यालय पर डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अन्य अधिकारियों संग सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित कर फीता काट यातायात माह का शुभारंभ किया था। सड़क हादसा रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी थी। एसपी ने कहा था कि नवंबर माह तक चलने वाले इस अभियान में वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story