×

Unnao News: ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन, धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा

Unnao News: कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री धर्मपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया।

Shaban Malik
Published on: 26 March 2025 4:34 PM IST
Unnao News: ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन, धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा
X

Dharampal Singh  (photo: social media ) 

Unnao News: उन्नाव में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निराला प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान जिले के कई गणमान्य नेता, प्रशासनिक अधिकारी और लाभार्थी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री धर्मपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में विकास कार्यों की गति तेज हुई है और विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सरकार पूरी तरह सफल रही है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश आज देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ने ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में अपनी पहचान बनाई है। बीते वर्षों में यूपी ने निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।”

कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित

इस अवसर पर कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र और उपहार वितरित किए गए। मंत्री ने लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडाराज हावी था, लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रदेश को सुशासन और विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में किसानों, युवाओं और गरीबों के साथ भेदभाव किया जाता था, जबकि योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम किया है। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्नाव के जिलाध्यक्ष, विधायक, डीएम दीपक भूकर और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने सरकार की नीतियों की सराहना की और जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया।

प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

इसके अलावा मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सही तरीके से पहुंचे और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story