×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao: पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने काटा हंगामा, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Unnao News: अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है इसलिए दोबारा से परीक्षा कराई जाए। उम्मीदवारों ने कहा कि भर्ती बोर्ड को इतनी क्या जल्दी थी कि एक महीने के अंदर पेपर कर दिया।

Shaban Malik
Published on: 19 Feb 2024 9:13 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश में बीते 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हुई परीक्षा में सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पेपर लीक होने की खबरें सामने आती रही। उन्नाव में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने हाथों में तख्ती लेकर विकास भवन गेट पर हंगामा काटा और नारेबाजी की। उन्होंने दोबारा से परीक्षा कराए जाने की मांग उठाई है। विकास भवन पहुंचकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है इसलिए दोबारा से परीक्षा कराई जाए। उम्मीदवारों ने कहा कि भर्ती बोर्ड को इतनी क्या जल्दी थी कि एक महीने के अंदर पेपर कर दिया। जब आपकी तैयारी पूरी नहीं थी तो इतनी जल्दी क्या थी पेपर करने की पेपर डिले भी हो सकता था।

आपको बता दें की उन्नाव जनपद के कलेक्टर स्थित विकास भवन सभागार में आज प्रशासनिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 17 ओर 18 फरवरी को दो पालियों में सुबह 10 से 12 एवं शाम 3 से 5 बजे लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 17 फरवरी की द्वितीय पाली में जो प्रश्न पत्र आया उसकी उत्तरकुंजी सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर के पहले ही वायरल हो गई थी। बाद में जब पेपर परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों द्वारा बाहर आया तब सारे प्रश्न के उत्तर उत्तरकुंजी से हूबहू मिल रहे थे।

इस प्रकरण को जब पुलिस भर्ती बोर्ड के पास पहुंचाया गया तो वहां से उनका जवाब था कि यह एक पुलिस भर्ती बोर्ड को बदनाम करने के लिए जालसाजो का तरीका था। परन्तु इससे बुरा हाल 18 फरवरी को द्वितीय पाली में जो प्रश्न पत्र आया उसके पूरे के पूरे 150 प्रश्न के उत्तर की पीडीएफ लिखित रुप से हर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पेपर शाम 5 बजे परन्तु यह पीडीएफ सभी के मोबाइल में सुबह 9 बजे से वायरल हो रहा था। इसलिए इसकी एसआईटी जाँच करवाई जायें। और बच्चों के भविष्य का ख्याल रखा जाय। जो भी इस कार्य में शामिल हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। एडीएम नरेंद्र सिंह को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story