×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: दीपावली पर ग्रीन पटाखों का करें इस्तेमाल, सुरक्षा व्यवस्था के हो पुख्ता इंतजाम-डीएम

Unnao News:जिले में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईया दूज एवं छठ पूजा को सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक की गई।

Shaban Malik
Published on: 7 Nov 2023 4:51 PM IST
unnao news
X

आगामी त्योहारों को लेकर उन्नाव की डीएम ने दिये निर्देश (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईया दूज एवं छठ पूजा को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक की गई। बैठक में त्यौहारों के दौरान आने वाली समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा गया। जिसको लेकर डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी।

इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करायें जाए। सर्किल के सभी एसडीएम, सीओ ओर थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि सुरक्षा के इंतजाम मानक पूरे करने पर ही अस्थायी पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किये जाएं। यह भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर छठ पूजा के स्थलों का जायजा लेते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करा लें। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

किसी भी हाल में विद्युत कटौती न हो

विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिये है कि त्योहार के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करायी जाए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुऐ कहा कि दीपावली में ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें तथा बच्चों को पटाखा आदि से दूर रखें। त्यौहार के दौरान सावधानी व सतर्कता बनाये रखें।

आपसी भाईचारा बनाये, सभी मनाए पर्व

बैठक में कहा कि उन्नाव की संस्कृति एवं यहॉ की गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्दपूर्ण ढंग एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर आगामी त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं।

इस दौरान एएसपी ने कहा कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत बाजारों में होने वाले भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। पटाखों की दुकानें चिन्हित जगह पर टीन शेड में ही लगायी जायें। यह कार्य संबंधित एसडीएम तथा सीओ द्वारा कराए। बैठक में एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह, एएसपी शशि शेखर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरूण मणि तिवारी, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी व विभिन्न समुदायों के लोग मौजूद रहे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story