×

Unnao News: वीडियो सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि एक संदेश भी है, इंस्टाग्राम वायरल गर्ल की दो टूक

Unnao News इन दोनों इंस्टाग्राम का क्रेज लड़कियों पर सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे ही एक लड़की उन्नाव के छोटे से गांव अचलगंज से आती है। यह लड़की इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब कस के वायरल हो रही है। जिसका नाम है शुभी यादव।

Shaban Malik
Published on: 9 Dec 2024 9:51 PM IST
Instagram viral girl Shubhi Yadav (Pic- Newstrack)
X

Instagram viral girl Shubhi Yadav (Pic- Newstrack)

Unnao News: देश में इन दिनों इंस्टाग्राम यूट्यूब पर लड़कियां वीडियो अपलोड कर पॉपुलर हो रही हैं। ज्यादा वायरल होने से उनकी पापुलैरिटी को देखते हुए लोग इनसे अपना ऐड भी करवा रहे हैं, जिससे उनकी कमाई हो रही है। इन दोनों इंस्टाग्राम का क्रेज लड़कियों पर सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे ही एक लड़की उन्नाव के छोटे से गांव अचलगंज से आती है। यह लड़की इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब कस के वायरल हो रही है। जिसका नाम है शुभी यादव। इसका कहना है कि शिवानी कुमारी के वीडियो देख कर मुझे भी लगा कि मैं वीडियो बनाऊं और अपने विचार लोगों तक पहुंचाऊं। लेकिन शुरू में मेरे परिवार वाले थोड़े घबराए थे। फिर धीरे-धीरे मेरे प्रयासों को देख कर उन्होंने मेरा साथ देना शुरू किया।

शुभी यादव ने अपनी सोशल मीडिया जर्नी की शुरुआत अपनी पसंदीदा स्टार शिवानी कुमारी से प्रभावित होकर की थी। उन्हें देखकर शुभी को लगा कि वह भी अपनी बात दुनिया तक पहुंचा सकती हैं। लेकिन, यह सफर आसान नहीं था। जब शुभी ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो गांव के कुछ लोग और उनके परिजन भी समझ नहीं पा रहे थे।

शुभी का यह सफर सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है। उनके वीडियो में एक खास संदेश है सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ। वह कहती हैं, "आजकल सोशल मीडिया पर कई लड़कियां सिर्फ लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए अपनी मर्यादा भूल जाती हैं। लेकिन मैं मानती हूं कि सफलता और पहचान पाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अर्धनग्न या अश्लीलता परोसें। हम सभी को इसका विरोध करना चाहिए और अपनी साख बनाए रखनी चाहिए। शिवानी कुमारी की तरह साफ-सुथरे और नैतिक वीडियो बनाकर भी आप वायरल हो सकते हैं। हमें दिखाना चाहिए कि हम भी समाज के सकारात्मक बदलाव में योगदान दे सकते हैं।

अब तक शुभी यादव ने 200 से अधिक वीडियो बनाए हैं और कई वीडियो सांग्स में लीड रोल भी निभाया है। लेकिन उनकी एक हाल की रील्स वीडियो ने तो इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है। उनके फैंस का कहना है कि शुभी ने समाज को एक नई दिशा दिखाई है, और उनकी सच्चाई को अपनाने की हिम्मत को सराहा है। वर्तमान में, शुभी एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं और साथ ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी अपनी वीडियो बनाती हैं। वह मानती हैं कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता के बिना सफलता अधूरी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story