×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: जांच टीम के सामने महिला ने उखाड़ फेंकी निर्माणाधीन सड़क, फटकारे गए अफसर

Unnao News: भगवन्त नगर विधानसभा क्षेत्र में इतनी घटिया क्वालिटी की सड़क बनी कि महज एक दिन में ही उखड़ पड़ी। घटियापन की हद तक हुई जब हाथ से ही सड़क उखड़ती गई।

Shaban Malik
Published on: 30 Jan 2024 7:01 PM IST
unnao news
X

जांच टीम के सामने महिला ने उखाड़ फेंकी निर्माणाधीन सड़क (न्यूजट्रैक)

Unnao News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश में अमेरिका से भी बेहतर सड़के बने हैं। लेकिन उन्नाव की भगवन्त नगर विधानसभा क्षेत्र में इतनी घटिया क्वालिटी की सड़क बनी कि महज एक दिन में ही उखड़ पड़ी। घटियापन की हद तक हुई जब हाथ से ही सड़क उखड़ती गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था और भ्रष्टाचार बताया था। इसके बाद आज पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी एसी मौके पर पहुंचे तो मौजूद एक महिला ने फिर से सड़क को उखाड़ फेंका। जिससे अफसर हैरान रह गए।

जानकारी के अनुसार भगवंत नगर क्षेत्र में बेथर से सैदपुर को जाने वाले मार्ग में ढाई किलोमीटर की दूरी में डामरीकरण के लिए नवीनीकरण को लेकर 39.28 लाख का एक बजट पास हुआ। एक कार्यालय संस्था के द्वारा तारकोल गिट्टी डालकर इसका नवीनीकरण कराया गया। लेकिन दूसरे ही दिन गांव के स्थानीय लोगों ने कराए गए नवीनीकरण कार्य की पोल खोल दी। नवीनीकरण सड़क को एक युवक अपने हाथों से उखाड़ दिया। स्थानीय लोगों ने कहां की यह पीडब्ल्यूडी विभाग का भ्रष्टाचार है इनके द्वारा कराए गए काम की हकीकत है। हाथ लगाने पर ही तारकोल और गिट्टी उखाड़ कर हट जा रही है ऐसे में यह सड़क कितने दिन चलेगी।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सपा नेता अंकित सिंह परिहार ने वीडियो को ग् पर पोस्ट किया है। लिखा कि “जनपद उन्नाव के पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई रोड विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर में बेथर से सैदपुर मार्ग, भाजपा और उसके जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदहारण है। दावे के साथ कह रहा हूं कोई कार्यवाही नहीं होगी ऊपर से नीचे तक सब शामिल हैं इस लूट खसोट में।“समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा था अखिलेश ने एक्स पर लिखा.... उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उधरती परते। जांच होगी या मिल बाटकर यह मामला भी भाजपा सरकार रफा-दफा कर देगी। उन्नाव के सपा नेता ने भी एक्स पर पोस्ट कर भाजपा और उसके जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदहारण बताया।

एक्सईएन ने कहा अफवाह फैलाई जा रही...

वीडियो वायरल होने के बाद प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हरदयाल अहिरवार कह रहे हैं कि यह गलत तरीके से शासन और प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। सड़क गुणवत्ता से बनाए गए हैं मानक विहीन नहीं है। सड़क बहुत ही अच्छी बनाई गई है भविष्य में सड़क पर कुछ भी न होने का दावा भी किया है। जो सड़क हाथों की उंगलियों से उखड़ रही है वह लगातार चलती रहेगी। यह दावा जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर रहे हैं।

महिला ने सड़क उखाड़ फेंकी...

मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लखनऊ में बैठे अफसर ने मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद आज सड़क की गुणवत्ता परखने के लिए एसी सुभाष चंद्र ने मामले की जांच पड़ताल की तो मौके पर मौजूद एक महिला ने उन्हें के सामने सड़क को हाथ से उखाड़ कर फेंक दिया। इसके बाद एक्सईएन समेत अन्य अफसर को जमकर फटकारा है और जांच की बात कही है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story