×

Unnao News: उन्नति फाउंडेशन और श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन द्वारा महिला जागरूकता का लगा शिविर

Unnao News: इस वर्ष उन्नति फाउंडेशन ने श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन के साथ मिलकर एक महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह संगठन महिलाओं और युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए संकल्पित है।

Shaban Malik
Published on: 5 Feb 2025 5:54 PM IST
Women Awareness Camp by Unnati Foundation and Shree Trinetra Foundation
X

उन्नति फाउंडेशन और श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन द्वारा महिला जागरूकता का लगा शिविर (Photo- Social Media)

Unnao News: उन्नति फाउंडेशन, जो समाजसेवा में समर्पित युवाओं का एक संगठन है, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा तत्पर है। यह संगठन महिलाओं और युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए संकल्पित है। आर्थिक अभाव के बावजूद जो प्रतिभाशाली बच्चे मंच तक नहीं पहुंच पाते, उन्हें उन्नति फाउंडेशन मंच प्रदान करने का प्रयास करता है। इसके अलावा, संस्था स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी काम करती है। गायन, नृत्य, कला और मॉडलिंग के क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी आयोजनों के माध्यम से बच्चों को मौका देती है।

महिला जागरूकता शिविर का आयोजन

इस वर्ष उन्नति फाउंडेशन ने श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन के साथ मिलकर एक महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ग्राम पंचायत विकास खंड, बक्कास गोसाईगंज में आयोजित हुआ, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के विषयों पर चर्चा की गई। शिविर में श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन की अध्यक्ष उषा जी, उन्नति फाउंडेशन के फाउंडर रोहित सिंह जी, आर्टिस्ट शैलजा जी, डाइटिशियन नम्रता सिंह जी, मॉडल लकी सरीन जी, समाज सेविका सलोनी, समाज सेवी संजीत जी और सैफ जी ने अपने विचार साझा किए।

सभी वक्ताओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपनी शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने, और समाज में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने भविष्य में महिलाओं को उनके कार्यों के उत्थान के लिए प्रेरित किया और विश्वास दिलाया कि वे अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं। इस शिविर ने महिलाओं को न केवल जागरूक किया, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति भी सशक्त बनाया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story