Unnao News: युवक ने दरवाजे पर खड़े बुजुर्ग पर किया चापड़ से हमला, इलाज के दौरान मौत

Unnao News: घाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम पॉश इलाके में देर शाम एक युवक ने घर के बाहर बैठे आदमी पर चापड़ से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल होकर नाली में गिर गया।

Shaban Malik
Published on: 6 Nov 2024 2:49 PM GMT
Unnao News
X

Unnao News

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ग्रामीण की घर के बाहर चापड़ मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के समय पीड़ित का नाती चाय देने आया था, तो उसने अपने नाना को लहूलुहान देखा। आनन फानन मे घायल अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों को इस घटना के बाद से बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम पॉश इलाके में देर शाम एक युवक ने घर के बाहर बैठे आदमी पर चापड़ से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल होकर नाली में गिर गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर निकले। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

अंबिकापुरम निवासी 50 साल के श्रीनारायन मिश्रा बुधवार शाम घर के बाहर बैठे थे, तभी नेहरु नगर निवासी नीरज चापड़ लेकर पहुंचा और श्रीनारायण पर एक के बाद एक, चार बार चापड़ मारा, जिससे श्रीनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया और नाली में जा गिरा। कुछ देर बाद नाती चाय देने के लिये बाहर निकला। उसने देखा कि श्रीनारायन लहूलुहान हालत में नाली में पड़े हैं। यह देख उसकी चीख निकल गई और चिल्लाते हुए घर के अंदर भागा। बताया कि नाना को चोट लगी हुई है। इस बीच परिजन घर के बाहर निकले और घायलावस्था में श्रीनारायन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं घटना के बाद नीरज मौके से भाग निकला। डॉक्टरों ने श्रीनारायन को मृत घोषित कर दिया।

पॉश इलाके में हत्या होने से सनसनी फैल गई। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर मर्डर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। हत्यारोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया हत्यारे की तलाश की जा रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story