×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: जान जोखिम में डाल अजगर से खेलता युवक, घटना का वीडियो वायरल

Unnao News: वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जांच पड़ताल में जुटे है। कार्यवाहक वन अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।

Shaban Malik
Published on: 24 Dec 2023 3:58 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उन्नाव में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपने हाथों में कोबरा सांप को पकड़े हुए हैं और उसको घसीटता दिखाई दे रहा है। जान को जोखिम में डाल युवक सांप के साथ खेलते दिखाई दे रहा है। वीडियो एक्ट खेत का है जिसमें आसपास अन्य युवक भी नजर आ रहा है। बता दें कि माखी थाना क्षेत्र में एक बारात साला के पास खेतों में अजगर दिखाई दिया, जहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। उसी भीड़ में एक युवक ने अजगर को पकड़ लिया और खेत में काफी देर तक घूमाता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियों वायरल होने के बाद वह अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है।

जानकारी के अनुसार चलकवंसी के पास स्थित मेथी टिकुर गांव के करीब बने बारात साला के पास शनिवार सुबह खेतों में करीब सात फिट लंबा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर होने की सूचना पर गांव के लोगों के भीड़ एकत्र हो गई। इसी भीड़ में एक युवक ने हिम्मत जुटाई और अजगर को पीछे से पकड़ लिया। उसे पकड़ने के बाद काफी देर तक खेतों में ही घसीटता रहा। यह देख और मौजूद लोग डर सहम गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जांच पड़ताल में जुटे है। कार्यवाहक वन अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल कराई जा रही है इस तरह से यदि कोई युवक ऐसे अजगर और सांप को पकड़ता है तो वह अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए। सबसे पहले उन्हें वन विभाग को सूचना देनी चाहिए। जिससे समय से उन्हें पकड़ा जा सके।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story