×

Unnao News: करंट लगने से युवक की मौत, 6 दिन बाद होनी थी भाई की शादी

Unnao News: एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक के भाई की 6 दिनों के बाद शादी होनी थी। मौत की सूचना पर शादी वाले घर में मातम का माहौल हो गया।

Shaban Malik
Published on: 28 Feb 2024 6:46 PM IST
Unnao News
X

मृतक युवक की फाइल फोटो (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव मे एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक के भाई की 6 दिनों के बाद शादी होनी थी। मौत की सूचना पर शादी वाले घर में मातम का माहौल छा गया। छोटे भाई सुमित अवस्थी की 4 मार्च को शादी है। घर के सभी सदस्य शादी की तैयारियों में जुटे थे। युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शादी की खुशियां मातम में बदली

बता दें की उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हनगर मोहल्ले की घटना है। ब्रम्हनगर निवासी अमित अवस्थी (30) पुत्र राकेश शादी वाले घर मे तैयारी को लेकर घर मे लगे आरओ की साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। जिस से उसको हालत बिगड़ गयी तत्काल परिजन उसे इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर शादी वाले घर में कोहराम मच गया। मृतक अमित अवस्थी के छोटे भाई सुमित अवस्थी की 4 मार्च को शादी होनी है। घर के सभी सदस्य शादी की तैयारियों में जुटे है। अमित घर पर बने आरओ की साफ सफाई कर रहा था। इस दौरान वह कुर्सी पर खड़ा हो गया। अचानक कुर्सी से नीचे गिर गया। जिससे पानी की मोटर के पास खुले तार की चपेट में आ गया।

करंट लगने से वह बेहोश हो गया। चीख पुकार सुन घर में मौजूद परिजन दौड़े और उसे इलाज के लिये गंगाघाट के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से जबाव मिलने पर हैलट लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनने से परिजन बेहाल है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी वाले घर में युवक की मौत से मातम पसरा है।

मृतक की मां रेखा अवस्थी और पत्नी सोनम अवस्थी का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। युवक का एक ढाई माह का बेटा है। जिसका नाम अयांश है। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। अमित के छोटे भाई की शादी को लेकर घर में तैयारियां जोरो से चल रही थी। रिश्तेदारों और पड़ोसियों को कार्ड भी बांट दिए गए थे। परिजन शादी वाले घर में शादी और रश्मों को लेकर के तैयारी कर रहे थे। अचानक युवक मौत की खबर को सुनकर शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story