×

Unnao: ‘खत्म कर दे सनम जो दूरी है..’ फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर युवक ने लगा ली फांसी

Unnao: एक दूसरे के प्रेम में पागल एक प्रेमी युगल के प्रेम कहानी का दर्द अंत में सामने आ ही गया। प्रेमी युवक ने अपने प्रेम का इजहार फेसबुक पर किया और मौत को गले लगा लिया।

Shaban Malik
Published on: 6 Dec 2023 4:23 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में युवक ने किया सुसाइड (न्यूजट्रैक)

Unnao News: एक दूसरे के प्रेम में पागल एक प्रेमी युगल के प्रेम कहानी का दर्द अंत में सामने आ ही गया। प्रेमी युवक ने अपने प्रेम का इजहार फेसबुक पर किया और मौत को गले लगा लिया। प्रेमी युगल एक दूसरे को 6 महीने से प्यार कर रहे थे और इन दोनों की लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी। पहले तो प्रेमिका ने प्रेमी से शादी के लिए कहा और जब प्रेमी युवक प्रेमिका के घर शादी की बात करने के लिए पहुंचा तो प्रेमिका ने शादी से मना कर दिया। अब प्रेम में पागल प्रेमी युवक ने फेसबुक पर इमोशनल स्टेटस और स्टोरी लगाना शुरू कर दिया। प्रेमी युवक कई दिन से अपनी फेसबुक पर प्रेमिका का फोटो अपलोड कर अपने प्रेम का इजहार कर रहा था। प्रेमी युवक ने सुसाइड से ठीक पहले एक लास्ट स्टोरी अपनी फेसबुक पर अपलोड की जिसमें प्रेमिका का फोटो और हिंदी गाना “खत्म कर दे सनम जो दूरी है, जिंदगी में तेरा होना जरूरी है’’ लगा कर अपलोड किया था। इस स्टोरी को 707 दर्शकों ने देखा भी है। प्रेमी युगल की कहानी आखिर में फेसबुक स्टोरी पर आकर खत्म हो गई। प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी युवक ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। प्रेमी युवक ने इसके अलावा और भी पोस्ट किया है जिसमें उसने प्रेमिका के फोटो के साथ लिखा है कि मेरे को शादी का झांसा देकर डेढ़ साल से बात कर रही थी। मेरे से पैसा लिया। मेरे से अब कह रही है कि हम शादी नहीं करेंगे। इस तरह की कई पोस्ट प्रेमी युगल ने अपनी फेसबुक पर की हुई है।

बता दें यह मामला उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र शाहपुर गांव का है। शोभित कुमार नाम का प्रेमी युवक दूसरे गांव की एक रहने वाली युवती से प्यार करता था। शोभित कुमार पहले से शादीशुदा था। उसकी पिछले साल विवाह हुआ था। शादी के 1 महीने के बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई थी तब से वह दोबारा नहीं आई थी और मायके से ही उसने डिवोर्स के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर करके शोभित की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी।

इधर शोभित दूसरे गांव की लड़की से प्यार करने लगा था और दिन भर फोन पर बात करता था। दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के लिए पहले तो तैयार थे लड़की ने लड़के से शादी करने के लिए कहा तो लड़का राजी हो गया था पर जब लड़की के घर वालों से बात करने गया तो लड़की और घर वालों ने शादी से मना कर दिया। जिसके दिन बाद युवक ने घर से कुछ दूरी पर गांव में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने गांव में फांसी लगाई थी पर युवक की सांसे चल रही थी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनंद-पणन में उसको उन्नाव जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शोभित कुमार दिल्ली में कढ़ाई का काम करता था वह दीपावली की छुट्टी में अपने गांव आया था तब से वह गांव में ही रह रहा था परिजनों का कहना है कि वह दूसरे गांव की लड़की से बात करता था और दिनभर फोन पर ही लगा रहता था।

शोभित कुमार पांच भाई और एक बहन है शोभित के चारों भाई किसानी मजदूरी करते हैं। उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का रहने वाला शोभित कुमार (26) पुत्र जीवन गौतम पुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की रात युवक औरास से पुरवा पहुँचा। प्रेमिका से मिलने के बाद उसने उसे पर शादी करने का दबाव बनाया। जिस पर प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात से परेशान होकर प्रेमी शोभित ने गांव के बाहर ही फांसी के फंदे पर लटक गया।

चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। आनन-फानन से पेड़ से उतरा और एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया कुछ देर बाद ही युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story