×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: "यूट्यूब से बने चोर गिरफ्तार" गैस कटर से एटीएम मशीन काट रहे थे चोर, पुलिस ने दबोचा

Unnao News: पुलिस ने कहा कि गुरुवार की भोर पहर पुलिस टीम आवास विकास इलाके में गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे पैसे लूटने का प्रयास कर रहे है।

Shaban Malik
Published on: 28 Dec 2023 8:19 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्नाव में यूट्यूब देख एटीएम को काटकर लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को दही थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देते समय गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से गैस कटर समेत कई उपकरण भी बरामद किए है और उनके पास से करीब तीन किलो चरस भी बरामद की है। पकड़े गए शातिरों ने बताया की उन्होंने यूट्यूब में देखकर एटीएम लूटने का तरीका देखा था। फिलहाल दही थाना पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

आरोपियों से बरामद इतना समान

पुलिस ने कहा कि गुरुवार की भोर पहर पुलिस टीम आवास विकास इलाके में गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे पैसे लूटने का प्रयास कर रहे है। सूचना पर दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह, दरोगा अरविंद सिंह, रामदेव प्रजापति, कृष्ण प्रताप, विजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो एटीएम से ही अमित तिवारी पुत्र स्व. श्याम बिहारी निवासी चम्पापुरवा थाना गंगाघाट, मनीष त्रिवेदी पुत्र दुर्गन्द्र त्रिवेदी निवासी ग्राम खेमान खेडा मजरा चौहत्तर थाना सरेनी रायबरेली हाल पता पोनी रोड शुक्लागंज को गिरफ्तार किया। मौके से KEW गैस कटर, एक ट्राली बैग, एटीएम काटने का औजार, एक स्प्रे वर्जर, एक हथौडी, दो कटर, एक टाइम वाच, एक प्लास, दो पेचकस, दो ग्लब्स व एक स्क्रू ड्राइवर, एक गैस सिलेन्डर छोटा एलपीजी पांच लीटर, एक आक्सीजन सिलेन्डर व एक सेंट्रो कार से दो किलो आठ सौ ग्राम चरस बरामद की गई।

चरस का भी व्यापार करते है आरोपी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि "हम लोग काफी समय से पैसो की कमी से बहुत परेशान चल रहे थे, तो यूट्यूब पर एटीएम से पैसे चोरी करने के तरीकों का वीडियो देखकर हम लोगो ने चोरी करने का प्लान बनाया एवं बरामद सैन्ट्रो कार में सारा सामान लादकर यहां एटीएम तोड़कर पैसा चोरी करने आये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। दोनो ने यह भी बताया कि पैसे की कमी के कारण हम लोग चरस का भी व्यापार करते है। दही थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों ही शातिर है पहले से भी मुकदमा दर्ज है समय रहते घटना का खुलासा हुआ है बड़ी सफलता मिली है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story