×

चिलचिलाती धूप से प्रदेश में चढ़ा पारा, बिजली कटौती से हो रही परेशानी

Admin
Published on: 20 April 2016 8:54 AM GMT
चिलचिलाती धूप से प्रदेश में चढ़ा पारा, बिजली कटौती से हो रही परेशानी
X

लखनऊः चिलचिलाती धूप से उत्तर प्रदेश का पारा बढ़ता ही जा रहा है। अगर बात करें बुधवार की तो मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सबसे गर्म इलाहाबाद रहा। इलाहाबाद का पारा 45 के पार यानि 45.2 डिग्री सेल्सियस है। इलाहाबाद के बाद 44.6 तापमान के साथ बांदा में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रही।

और बढ़ सकती है गर्मी

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने Newztrack.com को बताया कि गर्मी और भी बढ़ सकती है। हालांकि हलके बादल छाएंगे लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें...इधर बढ़ने वाला था चुनावी पारा, उधर करोड़ों के पूल का मजा ले डाला

रिश्तेदार हो रहे हैं परेशान

-जहां एक तरफ गर्मी अपना रंग दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ रिश्तेदारों को परेशानी हो रही है।

-एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे शिवांशु अग्निहोत्री ने कहा कि उनके कजिन की शादी है।

-जो की शाहजहांपुर में है लेकिन इतनी गर्मी में वहां जाना मतलब बीमारी को दावत देना है।

-गोमती नगर के पुलकित खरे का कहना है कि उनकी बहन की शादी में बरात दिल्ली से आनी है।

-ऐसे मौसम को देखते हुए उन्हें अप्रैल के महीने में भी बरातियों के लिए एयर कंडीशनर की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें...PHOTOS: फुर्र हुई फरवरी की नरमी, फागुन में पड़ रही जेठ की गर्मी

बिजली के अलग ही तेवर

-कल्याणपुर की सुष्मिता ने कहा कि वैसे ही इतनी गर्मी हो रही है ऊपर से उनके एरिया की लाइट हर दस मिनट में गुल हो जाती है।

-ऐसे में इंसान गर्मी से बचने के लिए करे तो करे क्या?

-वहीं मैकाले की स्टूडेंट स्वाती शर्मा ने कहा कि उनकी कॉलोनी की लाइट तो बस 10 मिनट के लिए आती है फिर आधे घंटे के लिए चली जाती है।

-23 अप्रैल से उनके टेस्ट है ऐसे में वो पढ़ाई कैसे करें?

Admin

Admin

Next Story