×

UP: सात जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर, जानें कौन-कौन हैं इनमें

aman
By aman
Published on: 9 April 2017 7:10 PM IST
UP: सात जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर, जानें कौन-कौन हैं इनमें
X

लखनऊ: यूपी के सात ज़िलों के जिलाधिकारी सहित 12 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। ये सभी अधिकारी लगभग 25 दिनों की ट्रेनिंग पर रहेंगे। नियुक्ति विभाग के एक अफसर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन अधिकारियों के स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की जाएगी। सभी अपने अधीनस्थों को चार्ज देकर जा रहे हैं और वापस आकर ये अधिकारी अपने-अपने स्थान पर ज्वॉइन करेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन-कौन जा रहे ट्रेनिंग पर ...

जिन जिलों के जिलाधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं उनमें :

1-कौशल राज शर्मा, डीएम कानपुर नगर

2-राजशेखर, डीएम रामपुर

3-सुहास एलवाई, डीएम आज़मगढ़

4-आदर्श सिंह, डीएम प्रतापगढ़

5- सरोज कुमार, डीएम बांदा

6-पवन कुमार, डीएम बदायूं

7- प्रभु नारायन सिंह, डीएम बस्ती

इनके इलावा आधा दर्जन वे अधिकारी भी शामिल हैं जो सचिवालय या अन्य स्थानों पर तैनात हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story