TRENDING TAGS :
तबादला एक्सप्रेस तेजः 13 आईएएस व 12 पीपीएस के तबादले
UP IAS PPS Transfer: मंगलवार देर रात फिर से 13 आईएएस व पीपीएस संवर्ग के 12 और अधिकारियों के तबादले कर दिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात फिर से 13 आईएएस व पीपीएस संवर्ग के 12 और अधिकारियों के तबादले कर दिए। इससे पहले यूपी की आदित्यकनाथ सरकार ने सोमवार रात को 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था।
UP IAS PPS Transfer: आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वह वर्तमान में यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर तैनात थे। आईएएस जगदीश को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आलोक कुमार को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। वहीं गुंजन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अनुराज जैन को मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर और खेमपाल सिंह, सचिव लोक सेवा आयोग यूपी प्रयागराज के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए यथावत बनाये रखा गया है।
फिरोजाबाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीक्षा जैन को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद बनाया गया है। दीक्षा जैन मौजूदा समय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई थीं। आईएएस मधुसूदन नागराज हुलगी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव बनाया गया है। इसी क्रम में शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जुनैद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी, प्रतीक्षारत आईएएस निशा को यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया है।
इसी प्रकार पीपीएस अधिकारियों में चंद्र प्रकाश शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा को एसआइटी, लखनऊ, ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, शैलेंद्र कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को अभिसूचना आजमगढ़, राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को विशेष जांच लखनऊ भेजा गया है। राजधारी चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, अनिल कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज को पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ, आदित्य कुमार शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को उपसेनानायक यूपी विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी, लखनऊ, दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ, विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी, प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ व केशव चंद्र गोस्वामी अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को सीबीसीआइडी, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।