×

UP IPS Transfer: यूपी में फिर 18 IPS के तबादले, 11 जिलों के बदले गए एसपी

UP IPS Transfer: लिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बदायूं, चित्रकूट व श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

Jugul Kishor
Published on: 5 Jan 2024 2:00 AM GMT (Updated on: 5 Jan 2024 2:26 AM GMT)
UP IPS Transfer
X

UP IPS Transfer (Social Media)

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 18 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। जानकारी के मुताबिक तीन रेंज में बदलाव किया गया है। कानपुर में आईजी, झांसी और वाराणसी में नए डीआईजी की तैनाती की गई है। इसके अलावा बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बदायूं, चित्रकूट व श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

इन जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान

योगी सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक देवरंजन वर्मा पुलिस अधीक्षक बलिया, अभिषेक सिंह पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच, प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज, अभिषेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक रायबरेली, प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर, सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक बदायूं, अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चित्रकूट और घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की जिम्मेदारी दी गई है।

तबादलों के क्रम में प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्लू बनाया गया है, जबकि जोगेंद्र कुमार आईजी कानपुर रेंज तो अखिलेश चौरसिया को डीआईजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है। कलनिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज नियुक्त किया गया है। वहीं, एस आनंद डीआईजी एसटीएफ तो डॉ ओम प्रकाश सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज बनाए गए हैं।

7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का हुआ था तबादला

बता दें कि नए साल के दूसरे ही दिन यानी 2 जनवरी 2024 को सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया था। आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए थे। उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। राजीव सभरवाल एडीजी और डॉक्टर बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाए गए थे। इसके अलावा डॉक्टर केएस प्रताप कुमार एडीजी गोरखपुर जोन बनाए गए थे। ध्रुव कांत ठाकुर को एडीजी मेरठ जोन बनाया गया थे। सुजीत पांडे एडीजी पीएसी तो अशोक कुमार सिंह को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story