TRENDING TAGS :
UP News: PPP मॉडल पर विकसित किए जाएंगे 23 बस अड्डे, निविदा खोली गई
UP News: इस निविदा में विभूतिखंड गोमतीनगर, चारबाग लखनऊ, आगरा का किला और गाजियाबाद, बरेली, कानपुर (झकरकट्टी), रायबरेली, कौशांबी और सिविल लाइंस के लिए प्रतिस्पर्धी टेक्निकल बिड्स आज खोली गईं।
UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश पर आज पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशनों के विकास के लिए पीपीपी गाइडलाइंस उत्तर प्रदेश-2016 में परिभाषित नियमों के अनुसार पीपीपीबीईसी की सब कमेटी द्वारा निविदाएं खोली गईं।
इन क्षेत्रों के खोली गई निविदाएं
इस निविदा में विभूतिखंड गोमतीनगर, चारबाग लखनऊ, आगरा का किला और गाजियाबाद, बरेली, कानपुर (झकरकट्टी), रायबरेली, कौशांबी और सिविल लाइंस के लिए प्रतिस्पर्धी टेक्निकल बिड्स आज खोली गईं।
इन बिल्डरों ने भाग लिया है
जीएम आईटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टेशनों के विकास की पीपीपी निविदा के खोले जाने के बाद ओमेक्स, शालीमार, कसाना, एसकेजी होम्स, समदरिया, गवार कंस्ट्रक्शन, बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी, एजी एंटरप्राइजेज, हॉल मार्क व्यापार लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठित बिल्डरों ने निविदा में भाग लिया।
बिड ओपनिंग में ये उपस्थित रहे
बिड ओपेनिंग के समय प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वरलू, एमडी यूपीएसआरटीसी संजय कुमार, विशेष सचिव परिवहन के.पी. सिंह, एएमडी यूपीएसआरटीसी अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव कानून, वित्त, उद्योग और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहे।
जाने क्या होता है? पीपीपी मॉडल
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) इसमें पब्लिक का अर्थ सार्वजनिक और प्राइवेट का अर्थ होता है निजी जबकि पार्टनरशिप का अर्थ सांझेदारी से है। इस प्रकार जिस कार्य को करने के लिए केन्द्र या राज्य सरकार प्राइवेट कंपनियों के साथ समझौता करती है उसे उसे पीपीपी मॉडल कहा जाता है। 23 बस अड्डों को किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा विकसित किया जाएगा। जिसके लिए परिवहन विभाग ने निविदा खोल दिया है।
पीपीपी मॉडल सरकार द्वारा इस लिए अपनाया जाता जिससे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए धन एवं संसाधन प्राप्त हो हो सके। इससे कार्य समय पर पूरा हो जाता है। सरकार पर कार्य दबाव कम हो जाता है। इसके अलावां सरकारी और निजी क्षेत्र के अनुभवों से परियोजना जल्द व बेहतर होता है।