×

UP IAS Transfer: यूपी में 31 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, लखनऊ के डीएम बदले, सूर्यपाल गंगवार को मिली ये अहम जिम्मेदारी

UP IAS Transfer: योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त और 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Jan 2025 8:46 AM IST (Updated on: 17 Jan 2025 9:02 AM IST)
UP IAS Transfer
X

UP IAS Transfer

UP IAS Transfer: यूपी में गुरूवार देर रात सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात तीन मंडलायुक्त व 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। इस तबादले में लखनऊ, मथुरा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, गाजियाबाद और सुल्तानपुर समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं। 31 आईएएस अधिकारीयों के तबादले में लखनऊ के डीएम भी बदल गए है। अब विशाख जी को लखनऊ का नया डीएम बना दिया है। वहीं इससे पहले डीएम रहे सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री बना दिया गया है। बता दें कि विशाख जी को अलीगढ़ से लखनऊ ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा रितु माहेश्वरी को आगरा मंडल आयुक्त से अब सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अहम् जिम्मेदारी दे दी गई है। इसके अलावा श्रुति यमुना एक्सप्रेस वे की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से बुलंदशहर की डीएम बना दी गईं है। वहीं फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह को अब मेरठ के डीएम पद की जिम्मेदारी दे दी गई है। कल हुए तबादलों में सुल्तानपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।





ट्रांफर में इनके भी नाम शामिल

यूपी सरकार की तरफ से देर रात हुए तबादलों में कुछ अन्य लोगों के नाम भी शामिल है। उनमें राकेश कुमार सिंह जो कानपुर नगर के डीएम थे उन्हें अब सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया है। वहीं अंकित कुमार अग्रवाल जो बिजनौर के डीएम थे उन्हें निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बना दिया गया है। जसजीत कौर को बिजनौर का डीएम बना दिया गया है जो इससे पहले मेरठ की अपर आयुक्त थी। बांदा के डीएम नागेंद्र प्रताप को एक्सप्रेस वे के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बना दिया गया है। वहीं जे. रीभा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण से बांदा की डीएम बना दी गई है।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाना और जनता तक सरकारी योजनाओं को तेजी से पहुंचाना बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा कि जिलों में विकास काम में तेजी आये और कानून व्यवस्था मजबूत बनी इसे इसके लिए ये तबादले किये गए हैं।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story