TRENDING TAGS :
IAS Sanjay Prasad: कौन है सीएम योगी के करीबी संजय प्रसाद जिन्हे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, 2027 चुनाव को लेकर बनाई ये खास रणनीति
IAS Sanjay Prasad: यूपी में कल देर रात योगी सरकार ने 46 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें एक बार फिर संजय प्रसाद को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
IAS Sanjay Prasad: यूपी में देर रात 46 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों का तबादला बड़ी सोच समझ के साथ किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग की आपत्ति के तहत संजय प्रसाद से गृह विभाग लेकर दीपक कुमार को यह विभाग अतिरिक्त प्रभार के तहत दे दिया गया था। जिसे अब कल वापस ले लिया गया और एक बार फिर संजय प्रसाद को ये जिम्मेदारी दे दी गई है।
वहीं अभी तक गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, वीजा पासपोर्ट, सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
साये की तरह सीएम योगी के साथ रहते है संजय प्रसाद
संजय प्रसाद को सीएम योगी के करीबी कहने की कई वजहें हैं। ऐसा कहा जाता है कि संजय प्रसाद को आंकड़ों का बहुत ही अच्छा ज्ञान है। जब सीएम योगी के पास आंकड़ों से सम्बंधित कोई कागज़ भेजना होता है तो उसे संजय प्रसाद के जरिये ही भेजा जाता है। उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि विभाग चाहे कोई सा भी हो आंकड़े संजय प्रसाद से गुजर कर ही सीएम योगी तक जाते हैं। सीएम योगी के आस पास अगर कोई अधिकारी हमेशा मौजूद रहता है तो वो सिर्फ संजय प्रसाद ही है। फिर चाहे वो सीएम आवास हो, लोकभावन हो, सीएम कार्यालय हो या फिर सीएम योगी की कोई यात्रा ही क्यों न हो। संजय प्रसाद हमेशा उनके साथ ही रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी जानकारी सामने आई है कि कोरोना काल में भी संजय प्रसाद ही सीएम योगी के साथ रहते थे।
2027 चुनाव के लिए खास रणनीति
यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला 2027 चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। संजय प्रसाद को गृह विभाग भी आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर ही दिया गया है। योगी सरकार 2027 के चुनाव में हैट्रिक लगाना चाह रही है इसके लिए वो नहीं चाहती कि जमीनी स्तर पर किसी भी तरह की कोई गलती हो। यूपी में लॉ एंड आर्डर ठीक रहे, करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस की धारणा बनाये रखने के लिए संजय प्रसाद को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती और संगठन के साथ अच्छे से तालमेल बना रहे इसके लिए योगी सरकार ने पूरी रणनीति बना ली है।