TRENDING TAGS :
यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ मामूली इजाफा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: आज इंदौर में मोदी, दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से करेंगे मुलाकात
उप्र मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की मामूली वृद्घि होने का अनुमान है। दिन में हालांकि आर्द्रता का स्तर पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ेगा जिससे उमस भी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान हालांकि उप्र के कुछ जिलों में हल्की बूंदबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ईरान पर US बैन से कच्चे तेल की कीमतों दर्ज की गई तेजी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका: गैस पाइपलाइन में कई धमाके से 6 घायल, बचाव कार्य जारी
लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री, कानपुर का 20 डिग्री, बनारस का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 20 डिग्री और झांसी का 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस