×

UP News Today: अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, संजय प्रसाद ने संभाला गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

UP News Today: संजय प्रसाद अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव के साथ ही सूचना का भी काम देख रहे थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 31 Aug 2022 8:09 PM IST
up additional chief secretary awanish awasthi retired ias sanjay prasad takes charge
X

Awanish Awasthi (File Photo)

Click the Play button to listen to article

UP News Today: उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी (IAS Avnish Kumar Awasthi) का आज कार्यकाल समाप्त हो गया। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार उन्हें सलाहकार के तौर पर जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी देगी।

संजय प्रसाद अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव के साथ ही सूचना का भी काम देख रहे थे। अब उन्हें अवनीश अवस्थी के रिटायर होने के बाद गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अवनीश अवस्थी ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया

उत्तर प्रदेश में जब साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो अवनीश अवस्थी ने प्रमुख सचिव सूचना का कार्यभार ग्रहण किया था। इसके अलावा उनके पास यूपीडा की भी जिम्मेदारी थी। योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में अक्टूबर 2020 में उन्हें गृह विभाग में तैनात किया गया था।

1987 बैच के IAS अफसर, देखते थे ये विभाग

अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ और गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके थे।1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के पास पर्यटन ऊर्जा कारागार एवं सुधार प्रशासन, गोपन, सतर्कता, वीजा पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य और ऊर्जा का भी चार्ज था, जिसे अब संजय प्रसाद को सौंप दिया गया है।

1995 बैच के IAS अफसर हैं संजय प्रसाद

1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद के साथ इस रेस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मित्र अमन प्रसाद (Aman Prasad), बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार और नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात का भी नाम था। पर, पूर्व की भाजपा सरकारों में बेहद विश्वासपात्र अधिकारी रहे संजय प्रसाद को यह जिम्मेदारी दी गई है। इस समय संजय प्रसाद के पास मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी है। अब उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त प्रभार मिला है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story