×

इलाहाबाद : चीनी स्टाक बेचकर वितरित करने पर हाईकोर्ट सख्त

Rishi
Published on: 9 May 2017 9:21 PM IST
इलाहाबाद : चीनी स्टाक बेचकर वितरित करने पर हाईकोर्ट सख्त
X
high court, asked, up govt, to respond, on stop ngo grants

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केशरइंटर प्राइजेज बरेली का चीनी स्टाक की नीलामी कर खाते में जमा करने के आदेश के विपरीत दो करोड़ से अधिक रूपये किसानों को भुगतान करने पर नाराजगी व्यक्त की है, और जिलाधिकारी को गलत तरीके से भुगतान की गयी राशि दो करोड़ का बैंकरचेक के साथ 23 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने चीनी बेच कर पूरी राशि अलग खाते में जमा करने का आदेश दिया था।

ये भी देखें :शहीदों को नमन करने योगी पहुंचे मेरठ, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत, दलितों ने किया हंगामा

लगभग छह करोड़ की बिक्री हुई चार करोड़ जमा है और दो करोड़ से अधिक किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया। कोर्ट ने जिलाधिकारी को चेतावनी दी है कि यदि पूरी राशि बैंकर चेक के जरिए पेश नहीं किया गया तो कोर्ट जिलाधिकारी पर अवमानना कार्यवाही करेगा।

यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित की खण्डपीठ ने इलाहाबाद बैंक की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि बैंक से लोन लिया गया। इसे एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा कि यदि कोर्ट आदेश के विपरीत हुए भुगतान पर कार्यवाही की जायेगी। सुनवाई 23 मई को होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story